Nifty Strategy Today: निफ्टी 22060-22110 के पार निकले तो लॉन्ग सौदा लेना चाहिए- वीरेंद्र कुमार

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने ने कहा कि मंथली और वीकली सीरीज में पहले 22000 और फिर 21800 जोन में पुट राइटिंग नजर आ रही है। इंडेक्स में 22100-22200 कॉल राइटर्स का बड़ा जोन है। इसमें 10 DEMA 22060 पर दिख रहा है। निफ्टी 22060-22110 के पार निकले तो इसमें लॉन्ग सौदा लेना समझदारी होगी

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी पर वीरेंद्र ने कहा कि इसके 46225/46370 के पार जाने पर ही पुलबैक और शॉर्ट कवरिंग संभव है। इसके 46370 के ऊपर जाने पर 46524-46741-46909 के स्तर दिख सकते हैं

गुरूवार को कारोबारी सत्र के अंत में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 195.42 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,500.30 पर बंद हुआ। निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी लेकर 21,982.80 पर बंद हुआ। आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22060-22110/22161 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22205-22224/22283 के स्तर पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो पहला बेस 21959-21888 पर दिख रहा है जबकि बड़ा बेस 21854-21810 पर नजर आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मंथली और वीकली सीरीज में पहले 22000 और फिर 21800 जोन में पुट राइटिंग नजर आ रही है। इंडेक्स में 22100-22200 कॉल राइटर्स का बड़ा जोन है। इसमें 10 DEMA 22060 पर दिख रहा है। निफ्टी 22060-22110 के पार निकले तो लॉन्ग सौदा लेना चाहिए।

वीरेंद्र ने कहा कि 22110 के ऊपर राइटर्स फंसेंगे। फिर 22161-22206 के लेवल संभव हैं। इंडेक्स में 21959 (20 DEMA) के नीचे कमजोरी बढ़ेगी। गिरावट आने पर नीचे की तरफ 21888-854 के स्तर दिख सकते हैं। अगले कुछ दिन 22060-21959 जोन दिशा तय करेगा। अभी खराब से खराब स्थिति में 21800 के स्तर नजर आ सकते हैं।


Trade setup for today : निफ्टी के 21950 से ऊपर टिके रहने पर देखने को मिल सकती है रिकवरी

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 46225-46297/46370 (10/20 DEMA) पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 46524-46741/46909 के लेवल पर नजर आ रहा है। सपोर्ट के लिहाज से पहला बेस 45876-45780 के लेवल पर है। जबकि बड़ा बेस 45340/45210 के स्तर पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि काफी उतार-चढ़ाव के साथ इंडेक्स ने कल रेंज में ट्रेड किया। इसमें 46000-45800 पर पहले और फिर 45500 पर भारी पुट राइटिंग दिख रही है। इंडेक्स में 46200-46400-46500 जोन में भारी कॉल राइटिंग नजर आ रही है। इसमें 45876-45780 के नीचे का स्तर आने पर ही कमजोरी बढ़ेगी। इंडेक्स के 45876-45780 के नीचे जाने पर 45550-45340-45210 का स्तर दिख सकता है।

वीरेंद्र ने कहा कि बैंक निफ्टी के 46225/46370 के पार जाने पर ही पुलबैक और शॉर्ट कवरिंग संभव है। इसके 46370 के ऊपर जाने पर 46524-46741-46909 के स्तर दिख सकते हैं। जबकि शुरुआत में 46370 और 45780 की रेंज दिख रही है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।