निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड बुलिश, जल्द देखने को मिल सकता है 26000 का स्तर, बैंक निफ्टी भी जा सकता है 52700 के पार- विनय राजानी

बैंक निफ्टी ने 51,750 के अहम रजिस्टेंस लेवल को भी पार कर लिया है। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने डेली चार्ट पर तेजी दर्ज की है। जबकि पीएसयू बैंकों ने ओवरसोल्ड होने के बाद वापसी की है

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
विनय राजनी ने कहा कि निफ्टी का समग्र रुझान तेजी का बना हुआ है। निफ्टी के लिए रजिस्टेंस लेवल अब 25,527 और 26,033 पर नजर आ रहे हैं

Stock market : बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी ने कहा कि निफ्टी का समग्र रुझान तेजी का बना हुआ है। निफ्टी के लिए रजिस्टेंस लेवल अब 25,527 और 26,033 पर नजर आ रहे हैं जो पिछले चार महीनों में देखने को मिले बड़े उतार-चढ़ाव के आधार पर 38.2 फीसदी और 50 फीसदी फिबोनाची विस्तार स्तरों के अनुरूप हैं। निफ्टी के लिए नीचे की ओर 25,100-25150 के जोन में सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

अहम रजिस्टेंस: 25,527, 26,033

अहम सपोर्ट: 25,100, 25,150

रणनीति: ट्रेडर्स को विनय राजानी की राय है कि 25,356 के करीब निफ्टी सितंबर फ्यूचर्स खरीदें। 25,130 पर स्टॉप-लॉस और 25,650 का लक्ष्य रखें।


बैंक निफ्टी: बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए विनय ने कहा कि पिछले हफ़्ते बैंक निफ्टी में 2.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह उन कुछ सेक्टोरल इंडेक्सों में से एक है जो पिछले तीन महीनों में नए ऑलटाइम हाई पर नहीं पहुंचा है। वर्तमान में, यह 4 जुलाई, 2024 को दर्ज किए गए 53,357 के अपने ऑलटाइम हाई से 2.5 फीसद से ज्यादा दूर है। पिछले हफ़्ते बैंक निफ्टी ने कुछ समय में पहली बार निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया और मजबूत नोट पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 51,750 के अहम रजिस्टेंस लेवल को भी पार कर लिया है। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने डेली चार्ट पर तेजी दर्ज की है। जबकि पीएसयू बैंकों ने ओवरसोल्ड होने के बाद वापसी की है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए, आने वाले दिनों में बैंक निफ्टी इंडेक्स के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Trading Strategy : Nifty के 25800 की ओर बढने की उम्मीद, Bank Nifty 52800 के लिए तैयार

अहम रजिस्टेंस: 52,340, 52,782

अहम सपोर्ट: 51,000, 50,370

रणनीति: विनय का कहना है कि 51,938 के करीब बैंक निफ्टी सितंबर फ्यूचर्स खरीदें। 51,370 पर स्टॉप-लॉस लगाएं। 52,340 और 52,782 के लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।