NMDC Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी रौनक रही और लंबे समय बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 26 हजार का लेवल पार किया था। वहीं दूसरी तरफ एनएमडीसी के शेयरों में बिकवाली का काफी दबाव दिखा। इसने अपने लम्प्स एंड फाइन्स लौह अयस्कों की कीमतें घटा दी हैं जिसे लेकर ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले भी हैरान है। इस कारण एनएमडीसी के शेयर आज धड़ाम हो गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी ये संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 1.89% की गिरावट के साथ ₹74.19 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.57% टूटकर ₹72.92 तक आ गया था।
NMDC ने क्यों घटाई कीमतें?
एनएमडीसी ने लम्प्स लौह अयस्कों की कीमतें प्रति टन ₹550 यानी 9% घटाकर ₹5550 कर दी हैं। वहीं लौह अयस्कों के फाइन्स की कीमत भी प्रति टन ₹500 यानी 10% घटाकर ₹4,750 कर दिया है। ये कीमतें बुधवार से ही प्रभावी भी हो गई हैं। कंपनी का कहना है कि ये भाव FOR (फ्री ऑन रेल) के लिए हैं यानी ऐसी ढुलाई जिसमें ट्रेन पर लोड होने तक सभी खर्चों का जिम्मा सेलर का होता है। कंपनी ने जो भाव फिक्स किया है, उसमें रॉयल्टी, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन और नेशनल मिनरल एक्स्प्लोरेशन ट्रस्ट चार्जेज शामिल हैं। वहीं इसमें सेस, ट्रांजिट फीस, फॉरेस्ट पर्मिट फीस, जीएसटी, एन्वायर्नमेंटल सेस और अन्य टैक्सेस शामिल नहीं हैं।
Morgan Stanley क्यों है हैरान?
इससे पहले जेएसडब्ल्यू स्टील के मैनेजमेंट ने संकेत दिया था कि लौह अयस्कों की कीमतें कम हो सकती हैं। हालांकि एनालिस्ट्स का मानना है कि एनएमडीसी ने अनुमान से अधिक कटौती की है। वहीं ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि कीमतों में कटौती चौंकाने वाला है क्योंकि इसे लग रहा था कि घरेलू लौह अयस्कों की कीमतें या तो स्थिर रहेगी या नियर टर्म में हल्की बढ़ेगी। तीन वजहों से ब्रोकरेज फर्म का ऐसा अनुमान था। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मानसून के बाद मांग बढ़ने से स्टील के उत्पादन में उछाल की उम्मीद थी। इसके अलावा सेफगार्ड ड्यूटी के विस्तार की उम्मीद थी जिससे स्टील की कीमतों को सपोर्ट मिलता और लौह अयस्कों की कीमतों को भी सपोर्ट मिलता। इसके अलावा सीबॉर्न आयरन की कीमतें के एक ही रेंज में होने से भी ब्रोकरेज फर्म को सपोर्ट की उम्मीद थी। हालांकि एनएमडीसी ने कीमतें घटाई तो ब्रोकरेज फर्म के लिए यह सरप्राइज रहा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एनएमडीसी के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ₹82.72 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 28% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹59.56 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 6 ने होल्ड रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।