NMDC Steel के शेयरों की शेयर मार्केट में आज शानदार एंट्री हुई और पहले ही दिन इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसके शेयर फिलहाल 4.96 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 31.75 रुपये (NMDC Steel Share Price) के अपर सर्किट पर हैं। आज पहले दिन यह 30.25 रुपये के भाव पर खुला था। पिछले साल नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) ने अपने कारोबार को दो हिस्सों में बांटने का एलान किया था। इस डीमर्जर के तहत एनएमडीसी और एनएमडीसी स्टील का एलान किया गया। सरकार ने एनएमडीसी की स्टील इकाई को अलग कर दिया है जिसके तहत एनएमडीसी स्टील अस्तित्व में आया।
NMDC के शेयरहोल्डर्स को मिले हैं NMDC Steel का एक शेयर
डीमर्जर के तहत एनएमडीसी के शेयरहोल्डर्स को एक इक्विटी शेयर पर एनएमडीसी स्टील के एक शेयर अलॉट हुए हैं। एनएमडीसी में सरकार की 60.79 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंतर्गत आती है और इसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है। यह देश में लोहे का अयस्क निकालने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
NMDC के शेयरों में गिरावट का रुझान
स्टील कारोबार अलग होने का असर एनएमडीसी के शेयरों पर दिख रहा है। आज मार्केट में तेजी का रुझान है और BSE Sensex बढ़त के साथ 61 हजार के पार हैं। वहीं दूसरी तरफ एनएमडीसी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। फिलहाल यह 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 119.55 रुपये के भाव (NMDC Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।
डीमर्जर का फैसले को पिछले साल मिली थी मंजूरी
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में एनएमडीसी के स्टील कारोबार को अलग करने की मंजूरी मिली थी। इस प्रस्ताव के लिए 28 अक्टूबर 2022 का रिकॉर्ड डेट तय किया गया था। एनएमडीसी ने पहली बार जुलाई 2021 में डीमर्जर की इस योजना का खुलासा किया था। एनएमडीसी एक नवरत्न कंपनी है और देश में लौह अयस्क प्रोड्यूस करने वाली इकलौती कंपनी है।