बाजार में आगे एकतरफा रैली की उम्मीद नहीं, आईटी सेक्टर आगे करेंगे आउटपरफॉर्म- कुंज बंसल

कुंज बंसल ने आगे कहा कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में आईटी सेक्टर निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मिडकैप IT का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है

अपडेटेड Dec 02, 2022 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
आईटी शेयरों पर बात करते हुए कुंज बंसल ने कहा कि आईटी सेक्टर पर पॉजिटीव नजरिया बना हुआ है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    National Institute Of Securities के कुंज बंसल ( Kunj Bansal) ने सीएनबीसी-आवाज के साथ बाजार के आगे की दशा-दिशा और अपनी निवेश रणनीति पर एक लंबी बातचीत की। यहां हम आपको इसी बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं। बाजार पर अपनी राय देते हुए कुंज बंसल ने कहा बाजार में सेंसेक्स -निफ्टी में तेजी आई है लेकिन ब्रॉडर बेस सपोर्ट बाजार में साफ तौर से नहीं देखा गया है। साफ शब्दों में कहें तो मिडकैप और स्मॉलकैप बाजार की रैली से बाहर नजर आए है। ग्लोबल और घरेलू मार्केट मोमेंट में फर्क रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने नवंबर सीरीज में 3 फीसदी की रिटर्न दिया है जबकि ग्लोबल बाजार ने भारतीय बाजारों की तुलना में कम मजबूती दिखाई है।

    एकतरफा रैली की उम्मीद नहीं

    कुंज बंसल ने कहा कि बाजार की रिकॉर्ड रैली में कुछ ही पॉकेट ने हिस्सा लिया है । जैसे बैंकिंग शेयरों, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स ने बाजार की बढ़त में हिस्सा लिया। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर बाजार की रैली से नदारद रहा। शॉर्ट टर्म में एफआईआई की तरफ से बाजार में भारी लिक्विडिटी ने बाजार को मजबूती देने का काम किया है। लेकिन बाजार में आगे एकतरफा रैली की उम्मीद नहीं है।


    आईटी सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया

    आईटी शेयरों पर बात करते हुए कुंज बंसल ने कहा कि आईटी सेक्टर पर पॉजिटीव नजरिया बना हुआ है। किसी भी सेक्टर या स्टॉक का व्यू मार्केट के लिहाज से देखना होता है । अक्टूबर 2021 में निफ्टी 18500 पर था जबकि वहीं आज यानी 02 दिसंबर 2022 में भी निफ्टी इन्हीं स्तरों के आसपास कारोबार कर रहा है। नतीजन इन 13 महीनों में बाजार ने कोई रिटर्न नहीं दिया है। वहीं हम हाल में बाजार में छोटी अवधि में रैली की बात करें तो सितंबर से अब तक बाजार ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। बाजार में अब नया पैसा आ रहा है और निवेशक उन सेक्टर पर दांव लगाना पसंद कर रहे है जिन सेक्टर ने पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

    कुंज बंसल ने आगे कहा कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में आईटी सेक्टर निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मिडकैप IT का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है ।

    किन शेयरों में लगाएं दांव

    कुंज बंसल ने कहा कि आईटी सेक्टर में COFORGE उनकी पसंदीदा स्टॉक है। यह स्टॉक उनके पर्सनल होल्डिंग में भी शामिल है। कुंज बंसल का कहना है कि यह स्टॉक यहां से अच्छा प्रदर्शन दिखा सकता है। वहीं Maruti Suzuki, TCI Express उनकी लिस्ट में शामिल है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sujata Yadav

    Sujata Yadav

    First Published: Dec 02, 2022 1:45 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।