अब इस बैंक से सिर्फ 30 मिनट में मिलेगा कार लोन, आइए जाने पूरी डिटेल

10 सेकेंड में पर्सनल सुविधा लॉन्च करने के बाद HDFC Bank ने इंडस्ट्रीज में अपने तरह का पहला 30 मिनट ‘Xpress Car Loans’ सुविधा लॉन्च की है

अपडेटेड May 09, 2022 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी बैंक के रिटेल एसेट कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा कि एचडीएफसी बैंक डिजिटल इनोवेशन में लीडिंग रोल में रहा है।

कार की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने और पूरे देश में कार की बिक्री में बढ़ोतरी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए HDFC Bank ने आज अपनी ‘Xpress Car Loans’ (एक्सप्रेस कार लोन) सुविधा भी लॉन्च की है। यह सुविधा बैंक के वर्तमान और नए शेयर धारकों के लिए आदि से अंत तक पूरी तरीके से डिजिटल होगे। 10 सेकेंड में पर्सनल सुविधा लॉन्च करने के बाद HDFC Bank ने इंडस्ट्रीज में अपने तरह का पहला 30 मिनट ‘Xpress Car Loans’ सुविधा लॉन्च की है। इसके लिए बैंक के लेडिंग एप्लीकेशन को देश भर के ऑटो मोबाइल डीलरों के साथ इटीग्रेट किया गया है।

इस सुविधा के लॉन्चिंग के मौके पर एचडीएफसी बैंक के रिटेल एसेट कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा कि एचडीएफसी बैंक डिजिटल इनोवेशन में लीडिंग रोल में रहा है। अब हम अपनी इन सुविधाओं में अपने वर्तमान और नए ग्राहकों के लिए एक end-to-end डिजिटल कार लोन सॉल्यूशंस लॉन्च करेंगे अपनी पोजिशन को और मजबूती देने जा रहे है। यह सुविधा बैंक के सभी ब्रांचों , डीलरशिप और थर्ड पार्टी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

गौरतलब है कि अगले 5-7 साल में भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज बनने की राह पर है। वर्तमान में देश में प्रति वर्ष 3.5 करोड़ नए वाहन बिकते है। उम्मीद है कि अगले 10 साल में देश में 35 करोड़ फॉर व्हीलर और 32 करोड़ से ज्यादा टू-व्हीलर बिक सकते है। एचडीएफसी बैंक लगातार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को मजबूती देने पर फोकस बनाए हुए है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 09, 2022 2:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।