निफ्टी 20000 के स्तर तक पहुंच गया है, लेकिन इस समय बेहतर रिस्क रिवॉर्ड के लिए गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल करना समझदारी होगी। जब तक निफ्टी के लिए 19680 के करीब सपोर्ट बरकरार है तब तक इसका रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। अगर निफ्टी 20050 के स्तर से ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो इसके लिए ऊपर की ओर 20220 की तरफ का रास्ता खुलेगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक निफ्टी के 20050 -19680 के स्तर के बीच एक दायरे में ही घूमते रहने की उम्मीद है। ये बातें वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स (Waves Strategy Advisors)के सीएमटी, संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल (Ashish Kyal) ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं।