Get App

अब अपना पैसा मिड और स्मॉलकैप से निकाल कर लार्जकैप में करें शिफ्ट, निफ्टी में 22,000 का स्तर मुमकिन : मिलन वैष्णव

पूंजी बाज़ार का लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले मिलन का कहना है कि उनको व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह स्मॉल और मिड-कैप से मुनाफा निकालकर लार्ज कैप में जाने का समय है। तुलनात्मक विश्लेषण से पता चलता है कि लार्जकैप ब्रॉडर मार्केट की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करना शुरू करने वाले हैं। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाज़ार में गति बेहद सकारात्मक दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 2:37 PM
अब अपना पैसा मिड और स्मॉलकैप से निकाल कर लार्जकैप में करें शिफ्ट, निफ्टी में 22,000 का स्तर मुमकिन : मिलन वैष्णव
बाज़ार फिर से तेजी कि चाल पकड़ने से पहले एक दायरे में कंसोलीडेट होगा। 21,500 और फिर 22,000 का स्तर निश्चिततौर पर देखने को मिलेगा। लेकिन इस महीने में ऐसा होने की उम्मीद नहीं है

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (Gemstone Equity Research & Advisory Services) के संस्थापक मिलन वैष्णव का कहना है कि अब बाजार में कंसोलीडेशन की पूरी संभावना है। लेकिन यह कंसोलीडेशन एक निर्धारित सीमा के भीतर, ही होगा। इसके बाद बाजार की कमान एक बार फिर से बुल्स के हाथ में आ जाएगी। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में वैष्णव ने कहा कि निफ्टी 21,500 और 22,000 का स्तर निश्चित रूप से देखने के मिलेगा। लेकिन इसी महीने में ऐसा होने की संभावना नहीं है।

पूंजी बाज़ार का लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले मिलन का कहना है कि उनको व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह स्मॉल और मिड-कैप से मुनाफा निकालकर लार्ज कैप में जाने का समय है। तुलनात्मक विश्लेषण से पता चलता है कि लार्जकैप ब्रॉडर मार्केट की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करना शुरू करने वाले हैं।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाज़ार में गति बेहद सकारात्मक दिख रही है। निफ्टी 21,500 और 22,000 के स्तर पर दावा करने की राह पर है। लेकिन ऐसा कब होगी इसका कोई समय बताना संभव नहीं है। एक महीने से भी कम समय में निफ्टी 1,300 अंक से अधिक बढ़ गया है। इसलिए ऐसे में अगर बाजार में कंसेलीडेशन नहीं हुआ तो ये बाजार के हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होगा। ऑप्शन आंकड़ों से भी 21,000 से 21,200 के स्तर के बीच मजबूत कॉल ओपन इंटरेस्ट के संकेत मिलते हैं।

ऐसे में बाज़ार में कुछ कंसेलीडेशन जरूर होने वाला है। बाज़ार फिर से तेजी कि चाल पकड़ने से पहले एक दायरे में कंसोलीडेट होगा। 21,500 और फिर 22,000 का स्तर निश्चिततौर पर देखने को मिलेगा। लेकिन इस महीने में ऐसा होने की उम्मीद नहीं है। निफ्टी के 21,500 -22,000 के स्तर पर पहुचने पर सेंसेक्स में हमें 71,000 से 72,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें