जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (Gemstone Equity Research & Advisory Services) के संस्थापक मिलन वैष्णव का कहना है कि अब बाजार में कंसोलीडेशन की पूरी संभावना है। लेकिन यह कंसोलीडेशन एक निर्धारित सीमा के भीतर, ही होगा। इसके बाद बाजार की कमान एक बार फिर से बुल्स के हाथ में आ जाएगी। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में वैष्णव ने कहा कि निफ्टी 21,500 और 22,000 का स्तर निश्चित रूप से देखने के मिलेगा। लेकिन इसी महीने में ऐसा होने की संभावना नहीं है।