Credit Cards

NSE IPO: ग्रे मार्केट में ₹2350 का बिक रहा एक शेयर, इन PSUs कंपनियों को आईपीओ से होगा बड़ा फायदा

NSE IPO: दलाल स्ट्रीट को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के एक शेयर करीब 2,350 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस भाव पर NSE का मौजूदा मार्केट कैप करीब 5.56 लाख करोड़ रुपये माना जा रहा है। NSE में कई सरकारी कंपनियों (PSUs) की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
NSE IPO: एनएसई की मौजूदा मार्केट कैप ₹5.56 लाख करोड़ मानी जा रही है

NSE IPO: दलाल स्ट्रीट को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के एक शेयर करीब 2,350 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस भाव पर NSE का मौजूदा मार्केट कैप करीब 5.56 लाख करोड़ रुपये माना जा रहा है। NSE में कई सरकारी कंपनियों (PSUs) की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है। ऐसे में इस आईपीओ से सबसे अधिक फायदा इन सरकारी कंपनियों को ही मिलने की उम्मीद की जा रही है।

आईपीओ (IPO) इन दिनों बाजार में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। अनलिस्टेड मार्केट में ₹2,350 प्रति शेयर की कीमत पर एनएसई की मौजूदा मार्केट कैप ₹5.56 लाख करोड़ मानी जा रही है। इस आईपीओ से सबसे बड़ा फायदा देश की सरकारी कंपनियों (PSUs) को मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल NSE में भारत की PSUs कंपनियों की कुल मिलाकर 31% हिस्सेदारी है। मौजूदा वैल्यूएशन के आधार पर इस हिस्सेदारी की अनुमानित वैल्यू करीब 1.74 लाख करोड़ बैठती है। आइए जानते हैं किन PSUs कंपनियों के पास NSE में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और उसकी मौजूदा वैल्यू क्या है-


भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास NSE में 10.72% हिस्सेदारी है। अनलिस्टेड मार्केट के मौजूदा भाव के मुताबिक, इस हिस्सेदारी की वैल्यू 59,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन

इस अनलिस्टेड सरकारी कंपनी के पास NSE की 4.44% हिस्सेदारी है। इसकी मौजूदा वैल्यू लगभग 25,000 करोड़ रुपये है।

SBI कैपिटल मार्केट्स

यह भारतीय स्टेट बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी NSE में 4.33% हिस्सेदारी रखती है, जिसकी कीमत 24,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतयी स्टेट बैंक खुद भी एनएसई में करीब 3.23% की हिस्सेदारी रखता है। इसकी मौजूदा वैल्यू करीब ₹18,000 करोड़ है।

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (GIC)

इस लिस्टेड कंपनी के पास एनएसई में 1.64% हिस्सेदारी है, जिसकी मौजूदा वैल्यू करीब 9,118 करोड़ रुपये है।

इनके अलावा कुछ दूसरी सरकारी कंपनियां जैसे ओरिएंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, इंडियन बैंक, SBI लाइफ, IDBI ट्रस्टीशिप और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में हिस्सेदारी रखती हैं।

यह भी पढ़ें- स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में नहीं थम रही तेजी, सात दिन में ₹5 लाख करोड़ का मुनाफा, अब आगे क्या करें निवेशक?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।