Credit Cards

NTPC Green Energy: शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की यूनिट-2 पूरी तरह शुरू, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

NTPC Green Energy Share Price: NTPC ग्रीन एनर्जी ने शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की यूनिट-2 (120 मेगावाट) को पूरी तरह शुरू कर दिया है। अब कुल ऑपरेशनल क्षमता 325 मेगावाट हो चुकी है। शेयर 30 जून को निवेशकों के फोकस में रह सकते हैं।

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
NTPC ग्रीन का 52-वीक हाई ₹155.35 है यानी यह फिलहाल लगभग 32% नीचे ट्रेड कर रहा है।

NTPC Green Energy Share Price: सरकार के मालिकाना हक वाली NTPC ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy Ltd) ने मध्यप्रदेश स्थित शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट (Unit-II) के तीसरे और अंतिम चरण (120 मेगावाट) के सफल कमीशनिंग की घोषणा की है।

NTPC ग्रीन एनर्जी ने यह जानकारी रविवार, 29 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 30 जून, सोमवार को निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रह सकते हैं।

325 मेगावाट का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो


NTPC ग्रीन एनर्जी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की यूनिट-II अब पूरी तरह से कमर्शियल ऑपरेशन में आ चुकी है। इससे पहले, मार्च 2025 में NTPC Green ने शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की पहली यूनिट (105 मेगावाट) के चालू होने की जानकारी दी थी।

अब तक यूनिट-I और यूनिट-II के पूरा हो जाने के साथ कुल चालू क्षमता 325 मेगावाट तक पहुंच गई है। तीसरी और आखिरी यूनिट 125 मेगावाट की होगी, जिससे प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 450 मेगावाट हो जाएगी।

यह प्रोजेक्ट ग्रिड-कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर फोटोवोल्टिक तकनीक पर आधारित है और NTPC Green के रिन्यूएबल पोर्टफोलियो विस्तार का हिस्सा है।

NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों का हाल

शुक्रवार, 27 जून को एनएसई पर कंपनी के शेयर 0.71% की गिरावट के साथ ₹105.99 पर बंद हुए। बीते एक महीने में शेयर में 6.06% की गिरावट आ चुकी है।

NTPC ग्रीन का 52-वीक हाई ₹155.35 है यानी यह फिलहाल लगभग 32% नीचे ट्रेड कर रहा है। NTPC ग्रीन के शेयर करीब 6 महीने पहले 27 नवंबर, 2024 को लिस्ट हुए थे। IPO निवेशकों को इसके शेयर ₹108 के भाव में जारी हुए थे।

NTPC ग्रीन एनर्जी का बिजनेस क्या है?

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green) देश की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली कंपनी NTPC लिमिटेड की सहायक इकाई है। यह खासकर रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) के क्षेत्र में काम करती है।

इसका मुख्य व्यवसाय सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट्स विकसित करना, उनका निर्माण करना और कमर्शियल रूप से ऑपरेट करना है। कंपनी का मकसद भारत की ऊर्जा जरूरतों को स्वच्छ और टिकाऊ स्रोतों से पूरा करना है, और यह सरकार के नेट-जीरो लक्ष्य की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें : Market next week : छोटे-मझोले शेयरों ने दिखाया दम, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।