Credit Cards

NTPC Green Energy ने बिहार सरकार के साथ किया समझौता, जानिए क्या है प्लान

सितंबर 2024 तक, NTPC Green Energy की ऑपरेशनल कैपिसिटी 6 राज्यों में 3220 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स और 100 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स की थी, जिनकी एवरेज पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) अवधि 25 वर्ष थी। सितंबर 2024 तक इसके पास 13,576 मेगावाट की कॉन्ट्रैक्टेड और अवॉर्डेड प्रोजेक्ट्स और 9,175 मेगावाट की पाइपलाइन कैपिसिटी है

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के साथ समझौता किया है।

NTPC Green Energy Share: एनटीपीसी लिमिटेड की रिन्यूएबल एनर्जी आर्म एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के साथ समझौता किया है। कंपनी ने 21 दिसंबर को कहा कि इस समझौते का मकसद राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी पहल को बढ़ावा देना है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 132.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये है।

क्या है इस साझेदारी का मकसद?

20 दिसंबर 2024 को पटना में आयोजित “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024” ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान इस एग्रीमेंट पर साइन किया गया। बिहार सरकार के डायरेक्टर (इंडस्ट्रीज) आलोक रंजन घोष और NGEL के एडिशनल GM (बिजनेस डेवलपमेंट) बिमल गोपालाचारी ने बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता पर हस्ताक्षर किया।


इस साझेदारी का मकसद बिहार में ग्राउंड-माउंटेड और फ्लोटिंग सोलर इंस्टॉलेशन, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी पहल विकसित करना है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "MoU बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए अहम निवेश की फ्रेमवर्क तैयार करता है, जिसमें ग्राउंड-माउंटेड और फ्लोटिंग सोलर इंस्टॉलेशन, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी पहल आदि शामिल हैं।"

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 24 सितंबर तक ऑपरेटिंग कैपिसिटी और मार्च 2024 तक बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (हाइड्रो एनर्जी को छोड़कर) है। कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में 6 से अधिक राज्यों में कई स्थानों पर मौजूदगी के साथ सोलर और विंड पावर एसेट्स शामिल हैं जो लोकेशन-स्पेसिफिक जनरेशन वेरिएबिलिटी के जोखिम को कम करने में मदद करती हैं।

सितंबर 2024 तक, एनटीपीसी ग्रीन की ऑपरेशनल कैपिसिटी 6 राज्यों में 3220 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स और 100 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट्स की थी, जिनकी एवरेज पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) अवधि 25 वर्ष थी। इसके अलावा, सितंबर 2024 तक इसके पास 13,576 मेगावाट की कॉन्ट्रैक्टेड और अवॉर्डेड प्रोजेक्ट्स और 9,175 मेगावाट की पाइपलाइन कैपिसिटी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।