Credit Cards

Nykaa Q4 Results: मुनाफे में 193% का जबरदस्त उछाल, रेवेन्यू 24% बढ़ा

Nykaa Q4 Results: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,949.82 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 6,385.62 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 66.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 32.26 करोड़ रुपये था

अपडेटेड May 30, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement

Nykaa March Quarter Results: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 20.28 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 6.93 करोड़ रुपये से 192.6 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,667.98 करोड़ रुपये था।

Nykaa ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में कुल खर्च 2031.16 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 1655.48 करोड़ रुपये के थे। EBITDA सालाना आधार पर 43% बढ़कर 133 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5% हो गया।

वित्त वर्ष 2025 के नतीजे


पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,949.82 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 6,385.62 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 66.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 32.26 करोड़ रुपये था। EBITDA 37% बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 6% रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 5.4% था।

शेयर लाल निशान में बंद

Nykaa का शेयर 30 मई को बीएसई पर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 203.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 58100 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीनों में 27 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Equitas Small Finance Bank जुटाएगा ₹1250 करोड़, QIP रूट की लेगा मदद

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।