Nykaa Shares: नायका की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर आज 2 जून को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्मों की भी इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है। नायका की पैरेंट कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 193 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 2,062 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,668 करोड़ रुपये रहा था। नायका का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 43 फीसदी बढ़कर 133 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका EBITDA मार्जिन बढ़कर 6.5 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.6 फीसदी रहा था।
नायका ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके ब्यूटी सेगमेंट की कंसॉलिडेटेड सेल्स 1,895 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,520 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके फैशन सेगमेंट का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 161 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 145 करोड़ रुपये रहा था।
सुबह 11.45 बजे के करीब, नायका के शेयर एनएसई पर 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 195.29 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
Nykaa के शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
ब्रोकरेज फर्मों ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद नायका के फ्यूचर आउटलुक को लेकर मिले-जुले संकेत दिए हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस पर पर अपनी 'खरीदारी' की राय बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 205 रुपये से बढ़ाकर 235 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) कैटेगरी में ग्लोबल ब्रांड्स को जोड़ने, स्टोर्स विस्तार और प्रोडक्ट क्यूरेशन पर फोकस से मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ जारी रह सकती है। फैशन सेगमेंट में भी मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही से डिमांड में सुधार की उम्मीद है।
वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को 190 रुपये से बढ़ाकर 216 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि BPC सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ तो अच्छी है, लेकिन अब तक मार्जिन में सुधार धीमा रहा है। फैशन सेगमेंट में प्रॉफिटबिलिटी सुधार पर कंपनी का फोकस सकारात्मक है, लेकिन कॉम्पिटीशन काफी तेज बनी हुई है।
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने नायका के शेयरों की रेटिंग को घटाकर 'होल्ड' कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस 200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, फैशन सेगमेंट में FY26 तक EBITDA के स्तर ब्रेक-ईवन छूने के कंपनी के वादे को लेकर स्पष्टता की कमी है। साथ ही, 150 बेसिस प्वाइंट्स के मार्जिन सुधार की उम्मीद पर भी जोखिम बना हुआ है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।