Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 97 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, यूपीएल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स, महानगर गैस, कल्याण ज्वेलर्स, के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ एलटीआईमाइंडट्री, भारत डायनैमिक्स, बीएसई, टेक महिंद्रा, मैक्स फाइनेंशियल और एलएंडटी फाइनेंस के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-