Oil India के शेयरों में 8% से ज्यादा की रैली, शानदार तिमाही नतीजों के बाद उछला शेयर

Oil India स्टॉक NSE पर 7.02 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 239.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह शेयर 8 महीने के हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी को रिकॉर्ड 1746.10 करोड़ मुनाफा हुआ है। जिसके चलते आज इसमें तेजी देखने को मिल रही है

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
शानदार तिमाही नतीजों के बाद सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है।

Oil India Share Price : शानदार तिमाही नतीजों के बाद सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। इस समय यह शेयर NSE पर 7.02 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 239.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में यह 8.5 फीसदी चढ़कर 242 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इसके साथ ही यह स्टॉक 8 महीने के हाई पर भी पहुंच गया है। बता दें कि दिसंबर तिमाही में Oil India को रिकॉर्ड 1746.10 करोड़ मुनाफा हुआ है। यह कंपनी का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।

PB Fintech Share Price: शानदार Q3 पर Paisabazaar की पैरेंट कंपनी में उछाल, एनालिस्ट्स ने भी बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स


मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स का मानना है कि 28000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर से नुमालीगढ़ रिफाइनरी का विस्तार होगा। उम्मीद है कि यह FY24-25E तक पूरा हो जाएगा। चूंकि कैपेक्स को 70:30 डेट: इक्विटी अनुपात के माध्यम से फंड किया जाएगा, इक्विटी अनुपात को रिफाइनरी के इंटरनल संसाधनों द्वारा फंड किया जाएगा। ब्रोकरेज ने इसके लिए 272 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को मौजूदा लेवल से लगभग 14 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

तीसरी तिमाही में कंपनी को 1746.10 करोड़ का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1244.90 करोड़ था। कंपनी के मुनाफे में वृद्धि कच्चे तेल और गैस के उत्पादन और बिक्री से होने वाली इनकम बढ़ने से हुई है। तेल व गैस के दाम बढ़ने से कंपनी को फायदा हुआ है। OIL ने दिसंबर तिमाही में 8.1 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया जबकि इसका गैस उत्पादन 80 करोड़ घन मीटर रहा। कंपनी ने कहा कि तेल एवं गैस उत्पादन की बेहतर कीमत मिलने और इनका उत्पादन बढ़ने से कंपनी को अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ हुआ है। कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 10 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।