Ola Electric 5% टूटा, भाविश अग्रवाल के और ज्यादा शेयर बेचने से लगातार तीसरे दिन गिरावट

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक अगस्त 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक भाविश अग्रवाल के पास कंपनी में 30.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर में कुल 19 लाख रिटेल शेयरहोल्डर थे

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 प्रतिशत नीचे है।

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 18 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट है। शेयर दिन में BSE पर पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत टूटा और 52 वीक का नया लो 30.79 रुपये क्रिएट किया। बाद में शेयर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 31.28 रुपये पर सेटल हुआ। 3 दिनों में शेयर 16 प्रतिशत कमजोर हुआ है। एक दिन पहले खबर आई कि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने और 4.2 करोड़ शेयर ओपन मार्केट के जरिए बेच दिए हैं। 16 दिसंबर को उन्होंने कंपनी के 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी।

इन दोनों ट्रांजेक्शंस की कुल वैल्यू 234 करोड़ रुपये है। ओला इलेक्ट्रिक एक बयान में कह चुकी है कि शेयर बिक्री 260 करोड़ रुपये के लोन को पूरी तरह चुकाने और प्रमोटर की ओर से गिरवी रखे गए शेयरों के बोझ को खत्म करने के लिए की जा रही है। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर तक भाविश अग्रवाल के पास कंपनी में 30.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक साल में 67 प्रतिशत गिरा शेयर


ओला इलेक्ट्रिक अगस्त 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका IPO प्राइस 76 रुपये था। शेयर इस प्राइस से करीब 60 प्रतिशत नीचे आ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 13800 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 67 प्रतिशत कमजोर हुआ है। 3 महीनों में कीमत 46 प्रतिशत और एक महीने में 26 प्रतिशत लुढ़की है। शेयर को कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 3 ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। एक ने 'होल्ड' और 4 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

Ola Electric में 19 लाख रिटेल शेयरहोल्डर

सितंबर 2024 तिमाही के आखिर में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में कुल 14.1 लाख छोटे रिटेल शेयरहोल्डर थे। ये वे शेयरहोल्डर थे, जिनके पास 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल थी और इनकी कंपनी में 8 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर में कुल 19 लाख रिटेल शेयरहोल्डर थे, जिनके पास ओला इलेक्ट्रिक में 17.3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सितंबर तिमाही में वित्तीय सेहत

ओला इलेक्ट्रिक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा सालाना आधार पर घटकर ₹418 करोड़ पर आ गया। एक साल पहले यह ₹495 करोड़ था। इस दौरान रेवेन्यू भी 43.2% घटकर ₹690 करोड़ पर आ गया। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी ने 52,666 व्हीकल्स की सप्लाई की। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹203 करोड़ रह गया।

Hero MotoCorp में जेफरीज का भरोसा हुआ कम, रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाया; शेयर 5% तक टूटा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।