टूव्हीलर बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर को ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डाउनग्रेड कर दिया है। इसके चलते शेयर 18 दिसंबर को लाल निशान में है। BSE पर यह पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत तक गिरकर 5524.55 रुपये के लो तक गया। बाद में शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 5735 रुपये पर सेटल हुआ। जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है। साथ ही प्राइस टारगेट पहले के 5550 रुपये से घटाकर 4950 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट शेयर के बंद भाव से 13.6 प्रतिशत कम है।
जेफरीज, टूव्हीलर्स की कुल डिमांड के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है। लेकिन यह भी कहा है कि GST में कटौती की वजह से डिमांड में जो बढ़ोतरी हुई थी, वह नवंबर और दिसंबर में कम हो गई। इसके अलावा व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन के मामले में Hero MotoCorp का मार्केट शेयर दिसंबर में फिर से गिर गया है।
Hero MotoCorp के वैल्यूएशन लग रहे महंगे
जेफरीज ने आगे कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में इस साल अब तक करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण वैल्यूएशन का बढ़ना है। ब्रोकरेज के अनुसार, FY27 P/E के 20 गुना पर वैल्यूएशंस महंगे लग रहे हैं। UBS ने दिसंबर महीने की शुरुआत में कंपनी के मार्केट शेयर में भारी गिरावट की बात कही थी। दिसंबर में अब तक हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर गिरकर 19% हो गया है। नवंबर 2025 में यह 35% था।
6 महीनों में शेयर 30 प्रतिशत चढ़ा
Hero MotoCorp को फिलहाल 42 एनालिस्ट ट्रैक कर रहे हैं। इनमें से 26 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। 10 ने 'होल्ड' और 6 ने 'सेल' कॉल दी है। नवंबर में प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग और 6190 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया था। मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग के साथ 6500 रुपये का टारगेट दिया था। कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 31 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
हीरो मोटोकॉर्प का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 12,126.37 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 1,392.83 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 40,756.37 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4,609.95 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।