Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
Swiggy -Green
कंपनी का शेयर जनवरी सीरिज से F&O में शामिल होगा।
Premier energies -Green
कंपनी का शेयर जनवरी सीरिज से F&O में शामिल होगा
Ola electric -Red
प्रोमोटर भाविश अग्रवाल खुले बाजार ने 2.83 करोड़ शेयर बेचे। भाविश अग्रवाल ने 3 दिनों में 9.65 करोड़ शेयर बेचे। रकम का इस्तेमाल 260 Cr के लोन चुकाने में होगा।
Biocon-Green
न्यू जर्सी यूनिट को US FDA से VAI के साथ EIR मिला। 6 से 10 अक्टूबर के बीच यूनिट की जांच हुई थी
ITI LTD -Green
कंपनी ने बेंगलुरु में 91 एकड़ जमीन `3473 करोड़ में बेचा। रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज के भुगतान में करेगी।
UTI AMC-Green
आईसीआईसीआई प्रू एएमसी की आज लिस्टिंग होगी।
United Spirits -Green
यूनाइटेड स्पिरिट्स पर इन्वेस्टेक ने खरीद की राय दी है और टारगेट 1673 रुपये दिया है।
Voltas -Green
सिटी ने वोल्टास पर खरीद की राय दी है और इसके लिए 1775 रुपये का टारगेट दिया है।
SBI Cards-Green
कोटक सिक्योरिटीज ने एसबीआई कॉर्ड पर ADD की कॉल दी है और 975 रुपये का टारगेट दिया।
SAIL -Red
नुवामा ने सेल की रेटिंग को घटाया है और टारगेट भी 141 रुपये से घटाकर 06 रुपये किया।
यतिन मोता की टीम
LUPIN <GREEN>
Neopharmed के साथ लाइसेंसिंग करार किया। फिलीपींस, ब्राजील में गैस्ट्रो ब्रांड Plasil की बिक्री के लिए करार किया।
CHENNAI PETROLEUM CORP <GREEN>
कंपनी की मनाली रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने की योजना रही। क्षमता 210,000 BPD से बढ़कर 280,000 BPD करने की योजना है । कंपनी 90000 BPD के क्रूड प्लांट को बंद करेगी ।
BPCL <GREEN>
महाराष्ट्र में प्लांट लगाने के लिए कोल इंडिया के साथ JV बनाई। महाराष्ट्र में कोल गैसिफिकेशन प्लांट JV लगाएगी।
COAL INDIA <GREEN>
महाराष्ट्र में प्लांट लगाने के लिए कोल इंडिया के साथ JV बनाई। महाराष्ट्र में कोल गैसिफिकेशन प्लांट JV लगाएगी।
MIDHAN<GREEN>
कंपनी को `121.75 करोड़ का ऑर्डर मिला।
HCLTECH <GREEN>
HPE से टेलीकॉम सॉल्यूशन कारोबार कंपनी खरीदेगी । 160 मिलियन डॉलर में टेलीकॉम सॉल्यूशन कारोबार खरीदेगी।
VODAFONE IDEA
सब्सिडियरी VITIL ने NCDs के जरिए `3300 Cr जुटाए
INDUS TOWERS
सब्सिडियरी VITIL ने NCDs के जरिए `3300 Cr जुटाए
Lenskart
मैक्यावरी ने Lenskart पर आउटरपरफॉर्म पर कॉल दी है और 530 रुपये का टारगेट दिया है।
Max Healthcare
गौल्डमैन सैक्स ने Buy रेटिंग दी है और टारगेट 1325 रुपये का टारगेट दिया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।