Stock Market: बाजार दे रहा रिकवरी के संकेत, अनुज सिंघल से जानें आज के लिए क्या बनाए रणनीति

निफ्टी कल दिन के High और low के ठीक मिडिल प्वाइंट पर बंद हुआ। सबसे बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 (पिछले कुछ दिनों का High) है। 25,950 पार हुआ तो 26,050-26,100 की ओर भी बढ़ सकते हैं। गैप-अप के बाद पहला सपोर्ट 25,780-25,840 (न्यूट्रल जोन) है। बड़ा सपोर्ट: 25,700-25,750 (सीरीज का low) है

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी कल दिन के High और low के ठीक मिडिल प्वाइंट पर बंद हुआ। सबसे बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 (पिछले कुछ दिनों का High) है।

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल

आज निफ्टी शायद एक Higher High औप Higher Low बनाए। कल दिन के low से अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुआ। ऐसे में 70 प्वाइंट के गैप-अप से कल के low से अच्छा कुशन है। कल का low था 25,726 और आज शायद हम खुलें 25885 पर है। और कल का high यानी 25,902 भी ज्यादा दूर नहीं ।अगर निफ्टी ने Higher High भी बनाया तो बड़ा पॉजिटिव होगाय़ ऐसे में कल का low हमारे लिए लक्ष्मण रेखा। बाजार के लिए सबसे अच्छा होगा कि निफ्टी कल के High के ऊपर बंद हो। और सबसे बुरा ये होगा कि आज outside day हो और दिन के low पर बंद हो। बस अब कल का low नहीं टूटना चाहिए, वरना बाजार में तकलीफ बढ़ जाएगी।

बाजार: आज के संकेत

बाजार की नजर सुबह 8.30 पर आने वाले बैंक ऑफ जापान के फैसले पर है। बाजार को आशंका है कि BoJ ब्याज दरें बढ़ा सकता है। आज फिर IT फोकस में रहेगा। Accenture के नतीजे अच्छे हैं लेकिन गाइ़डेंस में कोई बदलाव नहीं। कल हमने निफ्टी में एक गोल्डन क्रॉसओवर की बात की थी। और कल IT ने बाजार को गिरने से बचाया। ऐसे में आज IT का रिएक्शन सबसे अहम होगा। अगर IT में गिरावट आई तो वो खरीदारी का मौका होगा। कल Infosys का ADR 5% ऊपर था। यहां से भारतीय IT आपके लिए अब सबसे सुरक्षित दांव है। अपने पोर्टफोलियो में अब IT में ओवरवेट रहें। इसके अलावा आज श्रीराम फाइनेंस की बोर्ड बैठक भी बड़ा ट्रिगर है। भारतीय NBFC स्पेस में सबसे बड़े FDI की तैयारी की। जापान की MUFG ले सकती है $4 bn में 20% हिस्सा। साथ ही आज कैबिनेट पर भी नजर होगी। Voda Idea के रिलीफ पैकेज की सुगबुगाहट है।


बाजार: क्या हो रणनीति?

FIIs की बिकाली कल काफी कम हुई है, कैश में तो खरीदारी है। कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कल FIIs की खरीदारी है। अगर FIIs की कैश में बिकवाली कम हुई तो बाजार पर दबाव कम होगा। निफ्टी ने कल सीरीज के low को बचाया और ठीक-ठाक क्लोज दिया है। मिडकैप-स्मॉलकैप में भी कल दिन के low से अच्छी रिकवरी रही है। इन स्तरों पर बिकवाली करने का मतलब नहीं है। अपने अच्छे शेयरों को इन स्तरों पर मत बेचिए। जब तक बाजार स्थिर ना हो जाए तब तक एवरेजिंग भले ही ना करें । ये किसी भी एंगल से खराब बाजार नहीं है। बस इस बाजार में थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है। ये इंडेक्स वाला नहीं, थीमा वाला बाजार है। कल हमने कैपिटल मार्केट और IT पर साफ नजरिया रखा। आज BOJ के फैसले के बाद एक view लेंगे कि कौन सी थीम चल सकती है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी कल दिन के High और low के ठीक मिडिल प्वाइंट पर बंद हुआ। सबसे बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 (पिछले कुछ दिनों का High) है। 25,950 पार हुआ तो 26,050-26,100 की ओर भी बढ़ सकते हैं। गैप-अप के बाद पहला सपोर्ट 25,780-25,840 (न्यूट्रल जोन) है। बड़ा सपोर्ट: 25,700-25,750 (सीरीज का low) है। अभी के लिए इंडेक्स में कोई बड़ा ट्रेड नहीं है। दोनों तरफ के मौके हैं, और आपको छोटे स्टॉप लॉस के साथ काम करना है। जरूरी नहीं है कि हर बार एक स्विंग पकड़ी जाए।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

पहला सपोर्ट 58,700-58,800 (कल का low) पर है। बड़ा सपोर्ट 58,450-58,550 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 59,150-59,250 (कल का high) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 59,450-49,550 (ऑप्शंस जोन) पर है। बैंक निफ्टी में भी कोई बड़ी ट्रेड नहीं है। रेंज को ही smartly play करना है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।