Get App

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव

Bharat Dynamics के स्टॉक में ashishbahety.com के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1950 के स्ट्राइक वाली कॉल 52.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 60/70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 42 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 11:04 AM
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव
Time Technoplast पर MOFSL की स्नेहा पोद्दार ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 441 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के करीब पहुंचता दिखा। बैंक निफ्टी फ्लैट, मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने भारत डायनैमिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने सीडीएसएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए टॉरेंट फार्मा पर दांव लगाया। जबकि स्नेहा पोद्दार ने टाइम टेक्नोप्लास्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bharat Dynamics

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Bharat Dynamics के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1950 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 52.50 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 60/70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 42 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः CDSL Future

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने CDSL पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि CDSL में 1676 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1620/1600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1735 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें