Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 7.27 अंक या 0.01 प्रतिशत नीचे 82399.46 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 8.55 अंक या 0.03 प्रतिशत गिर कर 25132.85 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1237 शेयर बढ़े। जबकि 387 शेयर गिरे। निफ्टी पर ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्व और सन फार्मा के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में इंफोसिस, टाटा स्टील, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Divis Lab
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डिवीज लैब का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 6795 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6850 से 6900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 6750 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Muthoot Finance
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में मुथूट फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2573 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 2650 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2534 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Chola Finance
आशीष बहेती ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि चोला फाइनेंस का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 1617 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1650 से 1680 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1585 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Cipla
राजेश सातपुते ने आज के लिए फार्मा स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सिप्ला का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1535 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1560 से 1570 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1525 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Lupin
अमित सेठ ने आज के लिए फार्मा स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ल्यूपिन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2044 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2100 से 2120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक - Manappuram Finance
रचना वैद्य ने आज के लिए फाइनेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मणप्पुरम फाइनेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 270 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 276 से 280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 266 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)