Get App

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में

Mahanagar Gas के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1284 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। Mahanagar Gas के शेयर में 1280/1275 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1300 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 6:23 PM
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इन 4 स्टॉक्स में दिग्गजों ने कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से है कोई आपके पोर्टफोलियो में
Bajaj Housing Finance पर AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 125 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एसबीआई लाइफ, एमफैसिस, कोफोर्ज, मैक्स फाइनेंशियल और टीसीएस के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सन फार्मा और बिड़लासॉफ्ट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एसबीआई कार्ड, श्रीराम फाइनेंस, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, एसीसी और वोडाफोन आइडिया में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनबीसीसी, हुडको, अदाणी टोटल गैस, ल्यूपिन और एबी फैशन एंड रिटेल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हुडको, महानगर गैस, नवीन फ्लोरीन और बजाज हाउसिं फाइनेंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Hudco

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Hudco के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 220 के स्ट्राइक वाली पुट 11.85 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 18 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Mahanagar Gas Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Mahanagar Gas के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1280/1275 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1300 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1284 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें