कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में दिखा दबाव, एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव

Top 4 Intraday Stocks: CAMS के स्टॉक में आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 4150 के स्ट्राइक वाली पुट 74.60 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 90 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 65 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
HG Infra पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1073 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: - बाजार में लगातार दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल निफ्टी 190 से ज्यादा प्वाइंट फिसलकर 24900 के नीचे कारोबार कर रहा है। HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, RIL और इंफोसिस ने बाजार में दबाव बनाया है। हालांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। लेकिन मिडकैप-और स्माॉल कैप में कमजोरी नजर आई। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने कैम्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने भारत डायनैमिक्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए लॉरल लैब्स पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने एचजी इंफ्रा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः CAMS

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने CAMS के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 4150 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 74.60 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 90 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 65 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bharat Dynamics Future


www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Bharat Dynamics पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharat Dynamics में 1646 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1580 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1680 रुपये पर लगाएं।

Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन जहां हो सकती है बंपर कमाई, जानें दिग्गजों ने आज किस पर लगाया दांव

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः - Laurus Labs

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Laurus Labs पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Laurus Labs में 841 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 870 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 825 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - HG Infra

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से HG Infra का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि HG Infra के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1073 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।