सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले, निर्मल बंग के नीरव छेड़ा और Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के बीच हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर नीरव छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 5.6% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 0.8% का निगेटिव रिटर्न दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Zensar Technologies
अमोल अठावले ने इसमें 534 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 575 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
निर्मल बंग के नीरव छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Infosys
नीरव छेड़ा ने इस स्टॉक में 1469 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1580 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1430 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Zee Entertainment
प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 260 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 240 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 320 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY FACT
प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 532 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 505 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRCTC
प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 719 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 660 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 820 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।