Get App

सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 17% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों ने 7 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Varun Beverages पर Emkay Global के कपिल शाह ने 557 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 528 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Mphasis पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 2872 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3000 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 12:42 PM
सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 17% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों ने 7 स्टॉक्स पर लगाया दांव
Nuvoco पर Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने 359 रुपये के लेवल पर 405 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Emkay Global के कपिल शाह, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 8.4% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 17.5% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 7.4% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL Varun Beverages

कपिल शाह ने इसमें 557 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 528 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 565 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें