Bharti Airtel का शेयर नतीजों के बाद 5% उछला, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में करें मुनाफावसूली या अभी और तेजी है बाकी

Bharti Airtel पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 1860 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सालाना आधार पर Q3 मोबाइल आय/EBITDA 21%-30% बढ़े हैं। तीसरी तिमाही में इसका ARPU तिमाही आधार पर 5% बढ़ा जबकि सालाना आधार पर 18% बढ़ा है। तीसरी तिमाही में इसका जियो से ARPU 21% ज्यादा नजर आया

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1650 रुपये तय किया है

Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब 5 गुना उछाल आया। कंपनी ने इस अवधि में 14,781 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2442 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का रेवेन्यू 19 प्रतिशत बढ़कर 45,129 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3FY24 में यह 37,900 करोड़ रुपये रहा था। अच्छे नतीजों के बाद शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर थम्स अप दिया है। एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी और सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

बाजार ने Bharti Airtel के नतीजों को पसंद किया। आज सुबह 11.07 बजे कंपनी का शेयर 4.85 प्रतिशत या 78.50 रुपये चढ़कर 1698.25 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1779.00 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 1097.65 रुपये रहा है।

HSBC ON BHARTI AIRTEL

एचएसबीसी ने भारती एयरटेल पर राय देते हुए कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी को सभी सेगमेंट्स के शानदार ग्रोथ देखने को मिली। इसके ARPU बढ़ रहे हैं। कंपनी के होम ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं। कंपनी के डिविडेंड में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1940 रुपये प्रति शेयर तय किया है।


Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

CLSA On Bharti Airtel

सीएलएसए ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1860 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q3 मोबाइल आय/EBITDA 21%-30% बढ़े हैं। इसके साथ ही इंडस टावर का कंसोलिडेशन भी अच्छा रहा है। तीसरी तिमाही में इसका ARPU तिमाही आधार पर 5% बढ़ा जबकि सालाना आधार पर 18% बढ़ा है। तीसरी तिमाही में इसका जियो से ARPU 21% ज्यादा नजर आया। पिछली तिमाही में 29 लाख ग्राहक जुड़ने के बाद कंपनी ने 49 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं।

MORGAN STANLEY ON BHARTI AIRTEL

मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी के भारतीय कारोबार की आय अनुमान के मुताबिक रही। कंपनी के EBITDA ने 2% से आउटपरफॉर्म किया है। भारतीय कारोबार का कर्ज तिमाही आधार पर करीब 1अरब डॉलर घटा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Feb 07, 2025 11:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।