Get App

एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 2 दिन में कमाया 3% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव

IDFC First Bank पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 83.05 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 88 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। ICICI Lombard पर Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने 1793 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1920 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 26, 2024 पर 1:16 PM
एक एक्सपर्ट ने सिर्फ 2 दिन में कमाया 3% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव
CESC पर मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने 163 रुपये के लेवल पर 172 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते 5Paisa.com के रुचित जैन, Prithvi Finmart के हरीश जुजारे और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 4.26% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.38% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 3.01% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला शेयरः BUY IDFC First Bank

रुचित जैन ने इस स्टॉक में 83.05 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 88 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 79.7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें