चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Ultratech Cement के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 11220 के स्ट्राइक वाली कॉल 296 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 350/375 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 235 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 26, 2024 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Welspun Living पर Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 147 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 80 प्वाइंट की रिकवरी के साथ 23750 के करीब नजर आया। उसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड लेवल नजर आया। बैंक निफ्टी में भी हल्का सुधार देखने को मिला। स्मॉलकैप भी हरे निशान में आए। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने पीवीआर आयनॉक्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए अंबुजा सीमेंट पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने वेलस्पन लिविंग पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Ultratech Cement

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Ultratech Cement स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 11220 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 296 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 350/375 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 235 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः PVR Inox Futures


Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने PVR Inox पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि PVR Inox में 1444 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1465 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1420 रुपये पर लगाएं।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Ambuja Cement

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Ambuja Cement पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ambuja Cement में 659 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 670 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 650 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Welspun Living

Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Welspun Living का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Welspun Living के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 147 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 181 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jun 26, 2024 11:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।