न्यू एज कंपनियों में जोरदार ग्रोथ की उम्मीद, ऑटो और कंजम्पशन से जुड़े शेयर में भी आ सकती है तेजी - प्रतीक अग्रवाल

Motilal Oswal AMC के MD & CEO प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि तमाम अच्छी खबरों के बावजूद बाजार चल नहीं रहा है। दुनिया के सारे मार्केट चल रहे हैं लेकिन हमारे बाजार नहीं चल रहे हैं। इसकी एक दम सटीक वजह समझ में नहीं आ रही है

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
जोमैटो, स्विगी और जेप्टो जैसे न्यूएज शेयरों पर बात करते हुए प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि इस स्पेस में अगले कुछ सालों में इंडेक्स से बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है

Market insight : भारत पर ट्रंप के पॉजिटिव बयानों ने बाजार का सेंटिमेंट सुधार दिया है। निफ्टी करीब 107.45 अंक यानी 0.43 फीसदी चढ़कर 24850 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। अमेरिका से रिश्ते सुधरने की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिल रही है। भारत फोर्ज चार परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही टाटा मोटर्स भी तीन परसेंट से ऊपर चढ़ा है।

ऐसे में बाजार की आगे की चल पर बात करते हुए Motilal Oswal AMC के MD & CEO प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि तमाम अच्छी खबरों के बावजूद बाजार चल नहीं रहा है। दुनिया के सारे मार्केट चल रहे हैं लेकिन हमारे बाजार नहीं चल रहे हैं। इसकी एक दम सटीक वजह समझ में नहीं आ रही है। लेकिन शायद अमेरिका की तरफ से हर रोज आने वाली निगेटिव टिप्पड़ी बाजार का सेंटीमेंट खराब कर ही है। अर्निंग्स भी कमजोर है। बाजार में वैल्यूशन भी महंगा है। ये बाजार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और ब्याज दरों में कटौती बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। शायद ये समय की बात है। हमें उम्मीद है कि बाजार में जल्द ही तेजी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा जब सेंटीमेंट खराब था तब भी आईपीओ मार्केट में तेजी देखने को मिली थी। शायद उसकी का असर है कि बाजार में अब सुस्ती देखने को मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार में अभी कंसोलीडेशन का मूड है।


गोल्ड या स्टॉक : इस दीवाली कहां लगाएं दांव, इसमें से कौन चमकाएगा आपकी किस्मत?

प्रतीक अग्रवाल ने आगे कहा कि उनका फंड ग्रोथ पर फोकस करता है। जहां अगले कुछ सालों तक ज्यादा अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद हैं वहीं उनका फोकस रहता है। बैंक और आईटी शेयरों में आगे बहुत अच्छी ग्रोथ की उम्मीद नहीं है। इसको देखते हुए इन दो सेक्टरों में उनके फंड का एक्सपोजर बहुत कम है। आईटी में ऐसी छोटी आईटी कंपनियां पसंद हैं जिनका ट्रैवल-टूरिज्म, साइबर सिक्योरिटी और ऑटो जैसे सेक्टरों में कारोबार है। इसके अलावा ऑटो और कंजम्पशन से जुड़े शेयर भी उनके पोर्टफोलियो में हैं।

बता दें कि प्रतीक अग्रवाल AMC बिजनेस में करीब 3 दशक का अनुभव रखते है। उनके पास ना सिर्फ SELL SIDE का लंबा तजुर्बा रहा है, बल्कि BUY SIDE की भी वह अच्छी समझ रखते हैं। मेटल शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में पिछले 1-2 साल से उनका कोई निवेश नहीं है। ये सेक्टर पिछले कुछ समय से अपने दम पर नहीं दूसरों के खबरों के आधार पर चल रहा है। अगर चीन कुछ बोल दे तो उसका रुख बदल जाता है। कोई और कुछ बोल दे तो फिर उसका रुख बदल जाता है। प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि उनकी ग्रोथ फोकस्ड रणनीति में मेटल सेक्टर फिट नहीं बैठता।

जोमैटो, स्विगी और जेप्टो जैसे न्यूएज शेयरों पर बात करते हुए प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि इस स्पेस में अगले कुछ सालों में इंडेक्स से बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है। आगे प्लेटफार्म कंपनियों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। उन्होनें ये भी बताया कि उनके फंड हाउस के लगभग हर फंड में ये शेयर है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2025 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।