Get App

सिर्फ 2 कारोबारी दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 3% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव

Rainbow Medicare पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 1312 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Ingersoll Rand पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 3374 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3950 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 12:44 PM
सिर्फ 2 कारोबारी दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 3% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव
Aadhar Housing Finance पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 385 रुपये के लेवल पर 420 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते SAMCO Securities के ओम मेहरा, wavesstrategy.com के आशीष कयाल, EQUINOX Research के पंकज रांदड़ के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 4.1% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 3.7% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 7.2% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Rainbow Medicare

पंकज रांदड़ ने इसमें 1312 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1480 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1275 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें