Get App

सिर्फ 2 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Chamabl Fertilizer पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 483 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 505 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Mazagon Dock पर मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ ने 4403 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 4300 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 12:22 PM
सिर्फ 2 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
Texmaco Rail पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 211 रुपये के लेवल पर 225 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ और मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 0.48% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 4.2% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 6.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY Chamabl Fertilizer

ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 483 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 505 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 472 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें