Get App

सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 8% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों ने 5 स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Navin Fluorine पर Finberg Management की मधु बंसल ने 5113 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5550 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Samhi Hotels पर Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने 239 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 252 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 2:07 PM
सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 8% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों ने 5 स्टॉक्स में कराई खरीदारी
EID Parry पर Kotak Securities के अमोल अठावले ने 1172 रुपये के लेवल पर 1260 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Finberg Management की मधु बंसल, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Kotak Securities के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 4.1% का रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 8.7% का रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 4.7% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Navin Fluorine

मधु बंसल ने इसमें 5113 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 5550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4960 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें