शेयर बाजार की मौजूदा राहत इसे और स्वस्थ बनाएगी, जिससे निफ्टी50 इंडेक्स को आखिरकार 24,500 के रेजिस्टेंस मार्क को क्रॉस करने और 25,000 के स्तर की ओर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। यह बात ICICI Securities के धर्मेश शाह ने कही है। उनका मानना है कि इससे मई महीने में संभावित गोल्डन क्रॉसओवर हो रहा है और यह बाजार का सेंटिमेंट बियरिश से बुलिश में शिफ्ट हो सकने का संकेत दे रहा है।
