Owais Metal IPO Listing: एंट्री करते ही अपर सर्किट, पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा तीन गुना

Owais Metal IPO Listing: वैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग (Owais Metal and Mineral Processing) के शेयरों की आज NSE के प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों ने भी खूब पैसे लगाए थे। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा?

अपडेटेड Mar 04, 2024 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
Owais Metal IPO Listing: ओवैस मेटल एंस मिनरल प्रोसेसिंग का 42.69 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 फरवरी तक खुला था। आज इसके शेयरों की NSE SME पर एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Owais Metal IPO Listing: ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग (Owais Metal and Mineral Processing) के शेयरों की आज NSE के प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसका आईपीओ ओवरऑल 221 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 87 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 250 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 187 फीसदी लिस्टिंग गेन (Owais Metal Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 262.50 रुपये (Owais Metal Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 202 फीसदी मुनाफे में हैं।

    Owais Metal IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

    ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग का 42.69 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 221.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 92.06 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 329.36 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 248.50 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 49,07,200 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए इक्विपमेंट की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


    Owais Metal के बारे में

    वर्ष 2022 में बनी ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग मेटल और मिनरल्स के कारोबार में है। यह खाद इंडस्ट्री और मैंगनीज सल्फेट प्लांट में इस्तेमाल होने वाले मैंगनीज ऑक्साइड, स्टील और कास्टिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले एमसी फेरो मैंगनीज, भट्ठियों में इस्तेमाल होने वाला चारकोल की मैनुफैक्चरिंग के साथ-साथ फेरो एलॉय, क्वार्ट्स और मैंगनीज अयस्कों की प्रोसेसिंग करती है। इसके प्रोडक्ट्स की सप्लाई मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और गुजरात को होती है और इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट मध्य प्रदेश के मेघनगर में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2023-24 के शुरुआती नौ महीने यानी अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 7.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 39.78 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Mar 04, 2024 10:03 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।