Credit Cards

पेंट कंपनियों के शेयरों में आया तेजी का समय? ICICI सिक्योरिटीज ने 4 साल बाद बढ़ाई रेटिंग, जानें टारगेट प्राइस

Paint Stocks: ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने करीब 4 सालों के लंबे अंतराल के बाद पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों से अपनी नेगेटिव राय को हटा लिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में इंडस्ट्री की ग्रोथ फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसी उम्मीद के साथ ICICI सिक्योरिटीज ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) की रेटिंग को अब 'रेड्यूस (Reduce)' से बढ़ाकर 'ऐड (Add)' कर दिया है

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
Paint Stocks: ICICI सिक्योरिटीज ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है

Paint Stocks: ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने करीब 4 सालों के लंबे अंतराल के बाद पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों से अपनी नेगेटिव राय को हटा लिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में इंडस्ट्री की ग्रोथ फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसी उम्मीद के साथ ICICI सिक्योरिटीज ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) की रेटिंग को अब 'रेड्यूस (Reduce)' से बढ़ाकर 'ऐड (Add)' कर दिया है। ब्रोकरेज ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं, बर्जर पेंट्स को इसने 650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो पहले 515 रुपये था।

ब्रोकरेज ने इस वजह से नहीं दी 'BUY' रेटिंग

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि उसने इन दोनों शेयरों को "Buy" की जगह "Add" इसलिए दी है क्योंकि पेंट इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन का माहौल काफी बदल चुका है। FY24 की चौथी तिमाही में पेंट इंडस्ट्री में एक नई कंपनी, बिरला ओपस (Birla Opus) की एंट्री हुई। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि यह कंपनी आने वाले 3 सालों में करीब 10% मार्केट शेयर हासिल कर सकती है। इसके अलावा JSW पेंट्स और अक्जो नोबेल इंडिया मिलकर तीसरे स्थान के लिए कंसाई नेरोलैक से टक्कर ले सकते हैं।

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, "सबसे अहम बात यह है कि बिरला ओपस, इंडिगो पेंट्स और JSW पेंट्स जैसी कंपनियों ने पिछले एक दशक में यह साबित किया है कि पेंट इंडस्ट्री में एंट्री करना उतना चुनौतीपूर्ण नहीं हैं, जितना पहले माना जाता था। ऐसे में हमें मौजदा कंपनियों के मल्टीपल को लेकर कुछ चिंताएं हैं।"


FY26 में रेवेन्यू ग्रोथ तेज होने की उम्मीद

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि पेंट इंडस्ट्री के रेवेन्यू ग्रोथ में वित्त वर्ष 2025 के दौरान गिरावट आई थी। इसके पीछे प्रीमियम पेंट सेगमेंट की कमजोर मांग और मेट्रो के साथ टियर-1 और टियर-2 शहरों में सुस्ती जैसी वजहें शामिल रहीं। हालांकि वित्त वर्ष 2026 से इंडस्ट्री के रेवेन्यू ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इसके अलावा कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए ग्रोथ नहीं मिल पाई। साथ ही ट्रेड स्कीम और ऑफर्स से भी इंडस्ट्री के मार्जिन पर असर पड़ा। नए प्लेयर्स की एंट्री से बड़ी कंपनियों के मार्केट शेयर में भी नुकसान देखा गया। ब्रोकरेज ने कहा, "हालांकि अब इंडस्ट्री से जुड़ी अधिकतर चिंताएं पीछे छूट चुकी हैं। इसलिए हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से पेंट्स इंडस्ट्री की ग्रोथ में सुधार होगा।"

वैल्यूएशन में सुधार की संभावना

ICICI सिक्योरिटीज ने यह भी जोड़ा कि अभी दोनों कंपनियों, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स का वैल्यूएशन उनके औसत P/E से नीचे है। कॉम्पिटीशन के साथ-साथ रेवेन्यू में गिरावट और मार्जिन में कमी का इनके वैल्यूएशन पर साफ असर दिखा। हालांकि अब वैल्यूएशन में गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है।

स्टॉक्स की मौजूदा स्थिति

सुबह 11:45 बजे के करीब, एशियन पेंट्स के शेयर एनएसई पर 1 फीसदी की तेजी के साथ 2,364.9 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं बर्जर पेंट्स के शेयर 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 589.4 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Stock Crash: दो दिन में शेयर 19% क्रैश, कंपनी के तेलंगाना प्लांट में हुआ रिएक्टर ब्लास्ट, अब तक 34 की मौत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।