Park Medi World IPO: आज होगी पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ की लिस्टिंग, जानिए लेटेस्ट GMP से क्या मिल रहे संकेत?

Park Medi World IPO Listing: पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, 12 दिसंबर को बोली बंद होने तक यह आईपीओ 8.52 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इसमें योग्य संस्थागत खरीदारों ने 12.07 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 15.93 गुना और रिटेल निवेशकों ने 3.32 गुना बोली लगाई थ

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ को कुल 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

Park Medi World IPO Listing: हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Park Medi World Ltd के शेयरों की लिस्टिंग आज, 17 दिसंबर को शेयर बाजार में होने जा रही है। कंपनी के शेयर आज सुबह 10 बजे BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। Park Media World IPO का प्राइस बैंड ₹154 से ₹162 प्रति शेयर तय किया गया था, और कंपनी ने ₹920 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। इस आईपीओ को कुल 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

Park Medi World IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, 12 दिसंबर को बोली बंद होने तक यह आईपीओ 8.52 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इसमें योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने 12.07 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 15.93 गुना और रिटेल निवेशकों ने 3.32 गुना बोली लगाई थी। शेयरों का अलॉटमेंट 15 दिसंबर को फाइनल हुआ।


ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या मिल रहे संकेत?

Park Medi World IPO को बोली प्रक्रिया के दौरान अच्छा सब्सक्रिप्शन मिला था, लेकिन लिस्टिंग से पहले इसका GMP कुछ खास नहीं है। आज Park Medi World IPO का गरे मार्केट प्रीमियम केवल ₹5.5 है। इश्यू प्राइस ₹162 के मुकाबले इसके शेयरों की लिस्टिंग ₹167.5 पर होने की संभावना है, जो इश्यू प्राइस से केवल 3.40% का मामूली प्रीमियम है। बता दें कि आईपीओ का बोली लगाने के दौरान एक समय इसका GMP ₹33 तक पहुंच गया था, लेकिन फिलहाल यह बहुत कम हो गया है।

IPO की डिटेल्स और कैसे होगा पैसों का उपयोग

Park Media World IPO का प्राइस बैंड ₹154 से ₹162 प्रति शेयर तय किया गया था, और कंपनी ने ₹920 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। इस IPO में ₹770 करोड़ के नए शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर अजीत गुप्ता द्वारा ₹150 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) था। कंपनी ने जुटाए गए पैसों में से ₹380 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए और ₹60.5 करोड़ का उपयोग अपनी सहायक कंपनियों (पार्क मेडिसिटी और ब्लू हेवन्स) के माध्यम से एक नया अस्पताल बनाने और मौजूदा अस्पताल के विस्तार के लिए करने की बात कही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।