Get App

Park Medi World IPO: आज होगी पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ की लिस्टिंग, जानिए लेटेस्ट GMP से क्या मिल रहे संकेत?

Park Medi World IPO Listing: पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, 12 दिसंबर को बोली बंद होने तक यह आईपीओ 8.52 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इसमें योग्य संस्थागत खरीदारों ने 12.07 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 15.93 गुना और रिटेल निवेशकों ने 3.32 गुना बोली लगाई थ

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 9:21 AM
Park Medi World IPO: आज होगी पार्क मेडी वर्ल्ड आईपीओ की लिस्टिंग, जानिए लेटेस्ट GMP से क्या मिल रहे संकेत?
इस आईपीओ को कुल 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

Park Medi World IPO Listing: हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Park Medi World Ltd के शेयरों की लिस्टिंग आज, 17 दिसंबर को शेयर बाजार में होने जा रही है। कंपनी के शेयर आज सुबह 10 बजे BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। Park Media World IPO का प्राइस बैंड ₹154 से ₹162 प्रति शेयर तय किया गया था, और कंपनी ने ₹920 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। इस आईपीओ को कुल 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

Park Medi World IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, 12 दिसंबर को बोली बंद होने तक यह आईपीओ 8.52 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इसमें योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने 12.07 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 15.93 गुना और रिटेल निवेशकों ने 3.32 गुना बोली लगाई थी। शेयरों का अलॉटमेंट 15 दिसंबर को फाइनल हुआ।

ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या मिल रहे संकेत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें