Patanjali Foods Shares: भारतीय शेयर बाजार आज 21 सितंबर को लाल निशान में बंद हुए। हालांकि बाबा रामदेव के समर्थन वाली कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगते हुए देखा गया और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। Patanjali Foods के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी बढ़कर आज 1,467.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो इसका नया सर्वकालिक उच्च स्तर है। इसके साथ ही पतंजलि फूड्स की मार्केट वैल्यूएशन अब बढ़कर 53.08 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
ब्रोकरेज की क्या है स्टॉक पर राय?
पतंजलि ग्रुप ने हाल में अपनी 4 और कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट, ने 20 सितंबर को जारी एक रिपोर्ट में पतंजलि फूड्स के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 1,750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 20 फीसदी अधिक है।
Patanjali ग्रुप की 4 और कंपनियों का आएगा आईपीओ
ब्रोकरेज ने Patanjali Foods के शेयरों का टारगेट प्राइस ऐसे समय में बढ़ाया है, जब पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) अपले 5 सालों में अपनी 4 और कंपनियों को बाजार में लिस्ट कराने की तैयारी कर रहा है। बाबा रामदेव ने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा था कि पतंजलि ग्रुप की 4 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इन सभी कंपनियों का आईपीओ अगले 5 साल के अंदर आएगा।
जिन चार कंपनियों का IPO बाजार में आएगा उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसीन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल है। बाबा रामदेव ने कहा कि इन कंपनियों के बाजार में लिस्ट होने से ग्रुप का टर्नओवर जो अभी 40,000 करोड़ रुपए है वह अगले 5 साल में बढ़कर 1 लाख करोड़ पहुंच जाएगी।
बता दें कि पतंजलि फूड्स देश की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल कंपनियों में से एक है। इसके पास सालाना 39 लाख टन की ऑयलसीड एक्स्ट्रैशन (सरसों, सोयाबीन और अन्य) और रिफाइनिंग क्षमता है। इसमें विदेशों से आने वाले कच्चे पाम ऑयल की प्रॉसेसिंग के लिए सात स्टैंडअलोन तटीय रिफाइनरियां भी शामिल हैं।
पतंजलि फूड्स के पास एक बड़ा फूड बिजनेस भी है, जिसमें वह 'न्यूट्रेला' ब्रांड के तहत सोया चंक्स और सोया आटा आदि का कारोबार करती है। इसने मई-जून 2021 में पतंजलि आयुर्वेद से उसके बिस्किट्स, नूडल्स और ब्रेकफास्ट सेरेल्स कारोबार का अधिग्रहण किया था और उसके बाकी फूड बिजनेस का जुलाई 2022 में अधिग्रहण किया। इसमें गाय का घी, एडबिल ऑयल, शहद, च्व्यनप्राश, आटा, अचार, जूस, जैम और कैचअप आदि प्रोडक्ट शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।