Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 16 जुलाई को दिन में लगभग 2.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1013.75 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1004.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 64000 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर ने 7 महीनों बाद 1000 का मार्क क्रॉस किया है। इससे पहले शेयर दिसंबर 2024 में 1000 रुपये के मार्क पर था। शेयर में तेजी का बुधवार को लगातार पांचवां दिन है।
हालिया तेजी की एक प्रमुख वजह यह कयास हैं कि Paytm को MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। मोतीलाल ओसवाल के एक नोट में कहा गया है कि इस बात की अच्छी संभावना है कि आगामी अगस्त रीबैलेंसिंग के दौरान पेटीएम को MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स से स्टैंडर्ड इंडेक्स में अपग्रेड किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस शेयर में 21.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। MSCI इंडेक्स में फेरबदल की घोषणा 8 अगस्त को हो सकती है और बदलाव 26 अगस्त से लागू हो सकते हैं।
एक साल में 118 प्रतिशत चढ़ा Paytm शेयर
BSE के डेटा के मुताबिक, पेटीएम का शेयर एक साल पहले के भाव से 118 प्रतिशत और एक महीने पहले के भाव से 14 प्रतिशत बढ़त पर है। एक सप्ताह में कीमत 10 प्रतिशत उछली है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,063 रुपये है, जो 17 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 425.65 रुपये 19 जुलाई 2024 को देखा गया। इस लो से शेयर अब तक 137 प्रतिशत चढ़ चुका है।
जून 2025 तिमाही में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स ने पेटीएम में हिस्सेदारी बढ़ाकर 13.86 प्रतिशत कर ली। मार्च 2025 तिमाही में यह 13.11 प्रतिशत थी। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और रिटेल इनवेस्टर्स ने हिस्सेदारी कम की। FIIs की हिस्सेदारी घटकर 54.9 प्रतिशत रह गई, जो मार्च 2025 तिमाही में 55.4 प्रतिशत थी। रिटेल इनवेस्टर्स की शेयरहोल्डिंग जून 2025 तिमाही में 1.3 प्रतिशत कम होकर 29.3 प्रतिशत पर आ गई।
22 जुलाई को जारी करेगी क्यू1 रिजल्ट
One 97 Communications Ltd के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 22 जुलाई को जारी होने वाले हैं। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा कम होकर 545 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले घाटा 550 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 16 प्रतिशत गिरकर 1912 करोड़ रुपये पर आ गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 2267 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।