Credit Cards

Paytm Payments Bank Crisis: आरबीआई पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस कैंसल कर सकता है

Paytm Payments Bank Crisis: केंद्रीय बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। बैंक की ज्यादातर सेवाओं पर रोक लगा दी गई है, जो इस महीने के अंत से लागू हो जाएगी। केंद्रीय बैंक की कार्रवाई के बाद से पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में तेज गिरावट दिखी थी

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
पेटीएम के प्रमोटर विजय शेखर शर्मा के 6 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करने की खबर है।

Paytm Payments Bank Crisis: Paytm Payments Bank का लाइसेंस कैंसल हो सकता है। RBI इस बारे में विचार कर रहा है। सूत्रों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए बिजनेस और ट्रांजेक्शन के सेटलमेंट के लिए 15 मार्च की समयसीमा तय है। इसके बाद RBI इस बैंक का लाइसेंस कैंसल करने का ऐलान कर सकता है। केंद्रीय बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। बैंक की ज्यादातर सेवाओं पर रोक लगा दी गई है, जो इस महीने के अंत से लागू हो जाएगी। केंद्रीय बैंक की कार्रवाई के बाद से पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में तेज गिरावट दिखी थी। 5 फरवरी तक कंपनी के शेयर 43 फीसदी तक टूट गए थे। अब शेयरों में रिकवरी दिख रही है।

15 मार्च के बाद आरबीआई फैसले का ऐलान कर सकता है

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, "अभी तो इस तरह के संकेत दिख रहे हैं।" इसका मतलब है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को सभी ट्रांजेक्शन और नोडल अकाउंट्स 15 मार्च तक सेटल करने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसके बाद किसी तरह के ट्रांजेक्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी।


यह भी पढ़ें : Paytm Payment Bank के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें, RBI का किसी तरह की रियायत देने से इनकार

केंद्रीय बैंक ने गलतियां सुधारने का दिया था पर्याप्त मौका

बैंकिंग रेगुलेटर का मानना है कि अब लाइसेंस कैंसल करने का फैसला सही लगता है। केंद्रीय बैंक की इस सोच की वजह यह है कि पर्याप्त मौके देने के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने कामकाज से जुड़ी कमियों को दूर करने में नाकाम रहा। केंद्रीय बैंक ने कई बार पेटीएम को इस बारे में चेतावनी भी दी थी। लेकिन, पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलने के बाद RBI को 31 जनवरी को कड़े फैसले लेने पड़े। इसके मुताबिक, 29 जनवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं पर रोक लागू हो जाएगी।

विजय शेखर शर्मा ने वित्तमंत्री से की मुलाकात

बताया जाता है कि पेटीएम के प्रमोटर विजय शेखर शर्मा ने 6 फरवरी को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इससे पहले पेटीएम के टॉप एग्जिक्यूटिव्स की बातचीत आरबीआई के अधिकारियों से हुई थी। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि कम्प्रिहेंसिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाद में कंप्लायंस वैलिडेशन रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लगातार आरबीआई के नियमों की अनदेखी कर रहा था। आरबीआई ने बाहरी ऑडिटर से भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज की जांच कराई थी।

पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन रिकवरी

इस बीच, 7 फरवरी को लगातार दूसरे दिन पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में रिकवरी दिखी। कंपनी का शेयर 11:30 बजे 9 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 492 रुपये पर चल रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।