Credit Cards

Paytm के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट, लगातार नौवें दिन लाल निशान पर स्टॉक

Paytm share price: पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा है कि गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 4 मई को आया। उन्होंने कहा कि वह इस महीने के अंत तक अपने पद पर बने रहेंगे।

अपडेटेड May 07, 2024 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 7 मई को लगातार नौवें दिन गिरावट आई है।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 7 मई को लगातार नौवें दिन गिरावट आई है। आज कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 334.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 21,242 करोड़ रुपये पर आ गया है। दरअसल, पेटीएम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है।

भावेश गुप्ता ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा

पेटीएम (Paytm) ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा है कि गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 4 मई को आया। उन्होंने कहा कि वह इस महीने के अंत तक अपने पद पर बने रहेंगे। RBI के एक्शन के बाद पेटीएम ने दो हफ्तों के लिए अपने लेंडिंग प्रोग्राम पर रोक लगा दी थी। क्राइसिस के तीन महीने बाद भी करीब आधे पार्टनर्स ने पेटीएम प्लेटफॉर्म पर कर्ज देना शुरू नहीं किया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यह बताया।


पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने मई 2023 में भावेश गुप्ता (Bhavesh Gupta) को प्रेसिडेंट और सीओओ नियुक्त किया था। इससे पहले गुप्ता, कंपनी में लेडिंग के सीईओ और पेमेंट्स के हेड थे। उन्होंने साल 2020 में पेटीएम को जॉइन किया था। पेटीएम से पहले गुप्ता ने क्लिक्स कैपिटल (जिसे पहले जीई कैपिटल के नाम से जाना जाता था) के सीईओ, आईडीएफसी बैंक में एसएमई और बिजनेस बैंकिंग के प्रमुख सहित कई भूमिकाएं निभाईं।

इस साल 31 जनवरी को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन के बाद 2024 में अब तक पेटीएम के शेयरों में 50 फीसदी की गिरावट आई है। RBI ने बैंक को 29 फरवरी के बाद किसी भी तरह की बैंकिंग एक्टिविटी करने से रोक दिया था। टेक्निकल की बात करें तो पेटीएम का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 27.5 पर है, जो यह दिखाता है कि यह ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि स्टॉक में उछाल आ सकता है। पेटीएम के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।