Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में 19 फरवरी को कारोबार शुरू होते ही बढ़त देखने को मिली। शेयर बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर शेयर 358.55 रुपये पर खुला, जो कि इसका अपर प्राइस बैंड है। कंपनी ने एक ओर जहां एक्सिस बैंक (Axis Bank) को नोडल बैंक बनाया है, वहीं रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का ऑपरेशन बंद करने के लिए समयसीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है, जो पहले 29 फरवरी थी।
हालांकि, ब्रोकर्स का कहना है कि यह उछाल ज्यादा टिकाऊ नहीं रहेगा। पेटीएम ने 16 फरवरी को बताया था कि पेटीएम क्यूआर (Paytm QR), साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे। पेटीएम के जरिये डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने वाले मर्चेंट्स एक्सिस बैंक की मदद से ऐसा करना जारी रखेंगे। एक्सिस बैंक इसमें नोडल बैंक की भूमिका निभाएगा। कंपनी का स्टॉक 16 फरवरी को 5 पर्सेंट की बढ़त के साथ 341.30 रुपये पर बंद हुआ था। एक्सिस बैंक को नोडल बैंक बनाने और रिजर्व बैंक द्वारा समयसीमा बढ़ाने की खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई थी।
ब्रोकर्स का कहना है कि कई हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और स्मॉल इनवेस्टर्स ने पिछले हफ्ते ट्रेडिंग में दांव लगाने के मकसद से पेटीएम में बड़े पैमाने पर निवेश कर चुके हैं। हालांकि, कंपनी को लेकर लॉन्ग टर्म चिंताओं की वजह से इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कंपनी के शेयरों में खरीदारी से बच सकते हैं।
पेटीएम शेयर के लिए निवेशक कब अपनाएं बिक्री की रणनीति
एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के एनालिस्ट राजेश पालवीय (Rajesh Palviya) का कहना है कि कंपनी की तरफ से स्पष्ट बयान नहीं जारी करने की वजह से निवेशकों का भरोसा कमजोर बना हुआ है। उनके मुताबिक, अगर कंपनी का स्टॉक 400 रुपये से ऊपर जाता है, तो निवेशकों को बिक्री की रणनीति अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 400-450 रुपये की रेंज अहम सप्लाई जोन है। अगर स्टॉक 350 रुपये से कम बना रहता है, तो यह 250 रुपये के निचले स्तर पर भी पहुंच सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।