Credit Cards

PC Jeweller Shares: 10 छोटे टुकड़ों में बंट गया शेयर, खरीदने की मची लूट, 5% का अपर सर्किट लगा

PC Jeweller Shares: पीसी ज्वैलर के शेयरों में आज 16 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह उछाल कंपनी की ओर से अपने शेयरों को 10 छोटे टुकड़ो में विभाजित यानी स्टॉक स्प्लिट करने के फैसले के बाद आया है। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट के लिए लिए आज यानी 16 दिसंबर की तारीख तय की थी। ऐसे में यह स्टॉक स्प्लिट आज से प्रभावी हो गया है

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
PC Jeweller Shares: कंपनी ने सितंबर में अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में बांटने का ऐलान किया था

PC Jeweller Shares: पीसी ज्वैलर के शेयरों में आज 16 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह उछाल कंपनी की ओर से अपने शेयरों को 10 छोटे टुकड़ो में विभाजित यानी स्टॉक स्प्लिट करने के फैसले के बाद आया है। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट के लिए लिए आज यानी 16 दिसंबर की तारीख तय की थी। ऐसे में यह स्टॉक स्प्लिट आज से प्रभावी हो गया है। इस स्टॉक स्प्लिट के चलते कंपनी के शेयरों की फैस वैल्यू 10 से घटकर 1 हो गई है। वहीं इसके कुल शेयरों की सख्या 46.5 करोड़ से बढ़कर 465.4 करोड़ रुपये हो गई है। साथ ही इसका भाव 174.20 रुपये के पिछले बंद भाव से घटकर सीधे 17.15 रुपये के भाव पर खुला।

पीसी ज्वैलर ने सितंबर में अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में बांटने का ऐलान किया था। कंपनी के शेयरधारकों ने बीते 21 नवंबर को इस स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी। बता दें कि कंपनियां अपने शेयरों की संख्या बढ़ाने और उनके भाव को कम करने के लिए अक्सर स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है, जिससे कि उनके शेयरों में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ सके।

सुबह 10 बजे के करीब, पीसी ज्वैलर के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 18.29 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में लॉक थे। इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स करीब 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इस साल अबतक पीसी ज्वैलर के शेयर में करीब 232.24 फीसदी की बंपर तेजी आ चुकी है।


स्टॉक स्प्लिट के साथ ही, पीसी ज्वैलर के बोर्ड ने प्रमोटरों को 646 करोड़ रुपये के वारंट जारी करने की भी मंजूरी दी थी। इसके तहत कंपनी अपनी 2 प्रमोटर ग्रुप की संस्थाओं को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 56.20 रुपये प्रति वारंट के इश्यू प्राइस पर 11.5 करोड़ फुली कनवर्टिबल वारंट्स जारी करेंगे, बशर्ते की वे 25% सब्सक्रिप्शन राशि को जमा करें।

प्रत्येक वारंट को आवंटन तिथि से 18 महीने के भीतर बाकी 75% राशि का भुगतान करने पर इक्विटी में बदला जा सकता है। इसमें शामिल प्रमोटर संस्थाएं न्यू ट्रैक गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और बलराम गर्ग हैं।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: इन 5 शेयरों में कमाई का मौका! TCS समेत इन 3 स्टॉक में हो सकता है घाटा, जानें टारगेट प्राइस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।