चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Petronet LNG के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 370 के स्ट्राइक वाली कॉल 8.85 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10-12 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 5.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
Transport Corporation पर Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1032 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 175 प्वाइंट चढ़कर 24300 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिली। हालांकि ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे खिसक गया। मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने पेट्रोनेट एलएनजी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए सीमेंस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Petronet LNG

    Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Petronet LNG स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 370 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 8.85 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 10-12 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Communication Future


    Catalyst Wealth के प्रशांत सांवत ने Tata Communication पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Communication में 1867 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1840 रुपये पर लगाएं।

    बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Siemens

    Trader & Market Expert के अमित सेठ ने Siemens पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Siemens में 7119 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 7300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 7000 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Transport Corporation

    Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Transport Corporation का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Transport Corporation के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1032 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।