Credit Cards

PG Electroplast के प्रमोटर बेचेंगे 5.62% हिस्सेदारी, ब्लॉक डील से जुटाएंगे ₹1177 करोड़ का फंड

PG Electroplast के प्रमोटर 5.62% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचकर ₹1,177 करोड़ जुटाएंगे। कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं और इसे F&O में एंट्री भी मिली है। आइए जानते हैं फ्लोर प्राइस समेत ब्लॉक डील की पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 26, 2025 पर 11:48 PM
Story continues below Advertisement
ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस ₹740 प्रति शेयर तय किया गया है।

PG Electroplast Block Deal: प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस (EMS) प्रोवाइडर PG Electroplast Ltd के प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिए होगी और इसमें 5.62% इक्विटी यानी 1.59 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। इससे प्रमोटर्स को करीब ₹1,177 करोड़ जुटाने की उम्मीद है।

इस डील का फ्लोर प्राइस ₹740 प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि 26 मई 2025 को NSE पर शेयर के क्लोजिंग प्राइस ₹773.95 के मुकाबले 4.4% कम है। ब्लॉक डील 27 मई को होगी और इसके बाद प्रमोटर्स की बची हुई हिस्सेदारी पर 180 दिनों का लॉक-इन पीरियड लागू होगा। मार्च 2025 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 49.37% हिस्सेदारी थी।

इस डील से PG Electroplast की लिक्विडिटी बढ़ेगी और इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹21,930 करोड़ है।


PG Electroplast का बिजनेस

PG Group की यह प्रमुख कंपनी ODM (Original Design Manufacturing), OEM (Original Equipment Manufacturing), और प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग में काम करती है। यह 50 से ज्यादा भारतीय और ग्लोबल ब्रांड्स को सर्विस देती है।

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 108.81% बढ़कर ₹145.23 करोड़ पहुंचा और सेल्स 77.4% बढ़कर ₹1,909.86 करोड़ रही। पूरे FY25 में कंपनी ने ₹287.80 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर डबल है। रेवेन्यू में 77.3% ग्रोथ देखने को मिली। इस ग्रोथ का बड़ा कारण कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स- जैसे AC और वॉशिंग मशीन की मजबूत डिमांड रही।

शेयर का प्रदर्शन और एनालिस्ट्स की राय

पिछले 12 महीनों में PG Electroplast के शेयर में 209.48% और 3 साल में 955.26% की बंपर बढ़त हुई है, जबकि Nifty 50 सिर्फ 53.28% बढ़ा है। एनालिस्ट्स की राय पॉजिटिव बनी हुई है। इसे 9 में से 7 ने Buy या Strong Buy रेट किया है।

इसका एवरेज टारगेट प्राइस ₹993.33 है, जिससे 28.3% की अपसाइड की संभावना दिख रही है।

F&O सेगमेंट में एंट्री और भविष्य की योजना

PG Electroplast को हाल ही में NSE के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल किया गया है, जो 27 जून से लागू होगा। इसके साथ ही 360 One Wam, Amber Enterprises India और Kfin Technologies भी शामिल हुए हैं।

कंपनी FY26 में ₹800-900 करोड़ की कैपेक्स प्लान कर रही है, जिससे उत्पादन क्षमता और बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।