Credit Cards

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: मंगलवार को 10 बड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें से कुछ ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ ब्लॉक डील और हिस्सेदारी बिक्री के चलते निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

अपडेटेड May 26, 2025 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
DLF जल्द ही मुंबई में अपना प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार (27 मई) को कई बड़े डेवलपमेंट्स और डील्स के चलते 10 शेयरों में हलचल दिख सकती है। चाहे बात IndiGo के प्रमोटर की ब्लॉक डील की हो, DLF के प्रीमियम प्रोजेक्ट की, या फिर Nazara Tech और Lumax Industries जैसी कंपनियों के तगड़े तिमाही नतीजों की। इसके अलावा RBI के नए KYC नियमों और फार्मा सेक्टर की रणनीतिक डील्स भी बाजार की दिशा तय कर सकती हैं।

Lumax Industries

कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22.2% बढ़कर ₹44 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹36 करोड़ था। कंपनी की रेवेन्यू भी 24.3% की ग्रोथ के साथ ₹923.4 करोड़ पहुंच गई।


DLF

DLF जल्द ही मुंबई में अपना प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। यह प्रोजेक्ट अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में स्थित होगा और इसकी कीमत ₹5.5 करोड़ से ₹7.5 करोड़ के बीच हो सकती है। यह प्रोजेक्ट ट्राइडेंट ग्रुप के साथ मिलकर स्लम रीहैबिलिटेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।

Nazara Tech

ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Nazara Technologies ने मार्च तिमाही में ₹4 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल सिर्फ ₹18 लाख था। कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी 95% की जबरदस्त बढ़त के साथ ₹520.2 करोड़ रही।

Lupin

दवा निर्माता कंपनी Lupin ने SteinCares के साथ एक लाइसेंस और सप्लाई एग्रीमेंट साइन किया है। यह समझौता लैटिन अमेरिका (मैक्सिको और अर्जेंटीना को छोड़कर) में बायोसिमिलर रेनिबिजुमैब की बिक्री से जुड़ा है। इसका उपयोग एज-रिलेटेड मैक्यूलर डिजनरेशन और डायबेटिक मैक्यूलर एडीमा जैसी रेटिना संबंधी बीमारियों के इलाज में होता है।

Bank Stocks

RBI ने निष्क्रिय खातों को फिर से सक्रिय करने और बिना दावे की जमा राशियों की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ड्राफ्ट संशोधन जारी किया है। बैंक अब बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स (BCs) और वीडियो आधारित कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (V-CIP) के जरिए KYC अपडेट कर सकेंगे।

PTC India

PTC India का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.7 गुना बढ़कर ₹343 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल यह ₹91.3 करोड़ था। हालांकि कंपनी की रेवेन्यू 14.3% गिरकर ₹3,006.3 करोड़ रही और EBITDA भी 16.6% की गिरावट के साथ ₹209.7 करोड़ रहा।

Aurobindo Pharma

कंपनी की मार्च तिमाही की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 11% बढ़कर ₹8,382.1 करोड़ रही। US और यूरोप दोनों बाजारों से मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। US फॉर्मुलेशन सेल्स में 13.5% और यूरोप में 17.2% की बढ़ोतरी हुई।

PG Electroplast

PG Electroplast के प्रमोटर ₹1,177 करोड़ तक की ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 5.62% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। फ्लोर प्राइस ₹740 प्रति शेयर तय किया गया है और अगली हिस्सेदारी बिक्री पर 180 दिनों का लॉक-इन पीरियड होगा।

Sagility India

Sagility India की प्रमोटर कंपनी Sagility B.V. कंपनी में 15.02% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचने जा रही है। इसमें शुरुआती रूप से 7.39% हिस्सेदारी और ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में अतिरिक्त 7.62% हिस्सेदारी शामिल है।

IndiGo (InterGlobe Aviation)

IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation में सह-संस्थापक राकेश गंगवाल अपनी 3.4% हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह ब्लॉक डील ₹6,831 करोड़ की हो सकती है। फ्लोर प्राइस ₹5,175 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से 4.5% कम है।

यह भी पढ़ें : IPO के बाद से हुंडई, स्विगी, ओला इलेक्ट्रिक और NTPC ग्रीन का क्यों बुरा है हाल, अब क्या करें निवेशक?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।