Credit Cards

PHILIP CAPITAL ON PHARMA : कैसे रहेंगे Q3 नतीजे, किन शेयरों में होगी कमाई ?

PHILIP CAPITAL की राय है कि डॉ रेड्डीज को Nicotinell के अधिग्रहण और मजबूत घरेलू प्रदर्शन से फायदा मिलने वाला है। वहीं, सन फार्मा को US के स्पेशलिटी पोर्टफोलियो और मजबूत घरेलू ग्रोथ से फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि मजूबत घरेलू ग्रोथ से सिप्ला के नतीजों में स्थिरता बढे़गी

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज का कहना है कि मजूबत घरेलू ग्रोथ से सिप्ला के नतीजों में स्थिरता बढे़गी

Pharma Stocks: तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरु होने वाला है। बाजार की फार्मा सेक्टर के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी। PHILIP CAPITAL के मुताबिक फार्मा कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी रह सकती है। तीसरी तिमाही में फार्मा कंपनियों को स्पेशलिटी प्रोडक्ट से फायदा संभव है। US में फ्लू सीजन,घरेलू ग्रोथ और कमजोर रुपए से फार्मा सेक्टर को फायदा होगा।

तीसरी तिमाही में कितनी ग्रोथ की उम्मीद

फिलिप कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में डिवीज लैब्स में सालाना आधार पर 45 फीसदी, जायडस लाइफ में सालाना आधार पर 28 फीसदी, IPCA लैब में 4 फीसदी, ल्यूपिन में39 फीसदी, डॉ रेड्डीज में 15 फीसदी, सन फार्मा में 13 फीसदी और सिप्ला में 03 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।


ब्रोकरेज का कहना है कि डिवीज लैब्स को अच्छे प्रोडक्ट मिक्स का फायदा मिलेगा। वहीं, जायडस लाइफ को gMyrbetriq के एक्सक्लूसिव US लॉन्च और घरेलू फॉर्मूलेशन ग्रोथ से फायदा मिलेगा। जबकि Ipca लैब के नतीजों को कम बेस और Unichem के प्रदर्शन से सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ल्यूपिन को रैम्प-अप,US जेनेरिक प्राइसिंग और बेहतर मार्जिन से सपोर्ट मिलेगा।

PHILIP CAPITAL की राय है कि डॉ रेड्डीज को Nicotinell के अधिग्रहण और मजबूत घरेलू प्रदर्शन से फायदा मिलने वाला है। वहीं, सन फार्मा को US के स्पेशलिटी पोर्टफोलियो और मजबूत घरेलू ग्रोथ से फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि मजूबत घरेलू ग्रोथ से सिप्ला के नतीजों में स्थिरता बढे़गी।

Market outlook : 2 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, जानिए 6 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

फार्मा इंडस्ट्री में ग्रोथ के ट्रिगर

फार्मा इंडस्ट्री में ग्रोथ के ट्रिगर्स की बात करें तो PHILIP CAPITAL का कहना है कि इस इंडस्ट्री को स्पेशलिटी प्रोडक्ट, एक्सक्लूसिव दवा लॉन्च,कंपिटीशन वाले सीमित प्रोडक्ट, अधिग्रहण और पार्टनरशिप से फायदा मिलता दिखेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।