Credit Cards

PI इंडस्ट्रीज के शेयरों में 9% की भारी गिरावट, ग्रोथ अनुमान में कटौती ने निवेशकों को चौंकाया

PI Industries Share price: PI इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कटौती की है। कंपनी ने पहले अपने रेवेन्यू ग्रोथ के 15 फीसदी रहने का अनुमान जताया था, लेकिन अब उसने इसे बदलकर हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान जताया है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान दूसरी बार अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कटौती की है

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
PI Industries Shares: सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.8% बढ़कर 508.2 करोड़ रहा

PI Industries Share Price: पीआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 14 नवंबर को भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में शेयर 9 प्रतिशत तक गिरकर 4,045.85 रुपये के भाव पर आ गया। दरअसल कंपनी ने इंडस्ट्री के सामने मौजूद चुनौतियों के बीच वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में तेज कटौती की है। इसी के बाद निवेशकों की ओर से आज बिकवाली देखी जा रही है।

सुबह 10.45 बजे के करीब, PI इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 4,202.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 20.81 फीसदी की तेजी आई है।

PI इंडस्ट्रीज एग्रोकेमिकल सेक्टर में कारोबार करती है। फिलहाल यह सेक्टर ग्लोबल लेवल पर चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसे देखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कटौती की है। कंपनी ने पहले अपने रेवेन्यू ग्रोथ के 15 फीसदी रहने का अनुमान जताया था, लेकिन अब उसने इसे बदलकर हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान जताया है।


यह भी ध्यान देने योग्य है कि PI इंडस्ट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान दूसरी बार अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कटौती की है। कंपनी ने शुरू में वित्त वर्ष 2025 के लिए 18-20 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया था, जिसे पहले घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया और फिर अब हाई-सिंगल डिजिट में कर दिया गया है।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मयंक सिंघल ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को पिछली बातचीत में कहा कि, "ग्लोबल स्तर पर एग्रो केमिकल इंडस्ट्री के लिए बहुत ही कठिन परिस्थितियां रही हैं और ग्लोबल स्तर पर इसकी ग्रोथ नेगेटिव रही है। मेरा मानना ​​है कि अगले साल तक ग्लोबल मार्केट्स में यह स्थिति बनी रहेगी। इसे देखते हुए हमने ग्रोथ अनुमान में बदलाव किया है।"

सितंबर तिमाही में, PI इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 508.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 480.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 2,221 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,116.9 करोड़ रुपये रही थी।

यह भी पढ़ें- Sunteck Realty के शेयर में 42% तक तेजी देखने का दम, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।