Piramal Pharma Block Deal: 10% त​क हिस्सेदारी बेच सकती है कार्लाइल, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा

Piramal Pharma Stake Sale: 31 मार्च 2025 तक कार्लाइल के पास पिरामल फार्मा में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मौजूदा मार्केट प्राइस पर यह 4,836 करोड़ रुपये की बैठती है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
कार्लाइल ने जून 2020 में 3,523 करोड़ रुपये में पिरामल फार्मा में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

Piramal Pharma Share Sale: अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप भारत की पिरामल फार्मा में ब्लॉक डील्स के जरिए 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में ​है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि इस शेयर बिक्री के जरिए कार्लाइल लगभग 2,600-2,700 करोड़ रुपये कमा सकती है। कार्लाइल ने जून 2020 में 3,523 करोड़ रुपये में पिरामल फार्मा में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि 31 मार्च 2025 तक कार्लाइल के पास पिरामल फार्मा में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मौजूदा मार्केट प्राइस पर यह 4,836 करोड़ रुपये की बैठती है। ब्लॉक ट्रेड्स के लिए ब्रोकर के तौर पर इनवेस्टमेंट बैंक मोतीलाल ओसवाल को नियुक्त किया गया है।

Piramal Pharma शेयर एक साल में 27 प्रतिशत चढ़ा


पिरामल फार्मा का शेयर 3 जुलाई को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 202.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 27000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 2 साल में 124 प्रतिशत मजबूत हुआ है। एक साल में इसने 27 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं 6 महीनों में कीमत 20 प्रतिशत और 3 महीनों में 12 प्रतिशत सस्ती हुई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मई महीने में चॉइस ब्रोकिंग ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 235 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग दोहराते हुए 250 रुपये का टारगेट दिया था। हाल ही में गोल्डमैन सैक्स ने भी 'बाय' रेटिंग के साथ 265 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया।

मार्च तिमाही में कितना मुनाफा

पिरामल फार्मा का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,689.80 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 277.27 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 5,285.71 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 691.40 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.22 करोड़ रुपये दर्ज किए गए। पिरामल फार्मा की 5वीं सालाना आम बैठक 30 जुलाई 2025 को होने वाली है।

MRF देने वाली है ₹229 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हो गई तय

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई

कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.14 रुपये यानि 14 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। पिरामल फार्मा ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 पैसे का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 03, 2025 8:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।