Plastic Pipe Stocks: प्लास्टिक पाइप बनाने वाली दिग्गज कंपनियों एस्ट्रल (Astal) और सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) की वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कवरेज शुरू की है। हालांकि इन दोनों पर ही रुझान अलग-अलग है। एस्ट्रल के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म का रुझान पॉजिटिव है और सुप्रीम इंडस्ट्रीज को लेकर रुझान निगेटिव है। आज की बात करें तो बीएसई पर एस्ट्रल के शेयर 1.70% की गिरावट के साथ ₹1438.00 (Astral Share Price) पर तो दूसरी तरफ सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर 2.08% की फिसलन के साथ ₹4285.70 (Supreme Industries Share Price) पर बंद हुए हैं।
Astral और Supreme Industries पर अलग-अलग रुझान की क्या है वजह?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में प्लास्टिक पाइप की सेल्स वॉल्यूम बढ़ेगी। इसे सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते खर्च, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के पूरा होने में तेजी और खेती से बढ़ती कमाई से सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2027 में सेल्स वॉल्यूम हाई सिंगल डिजिट में बढ़ सकती है। इसके अलावा यूबीएस का कहना है कि PVC (पॉलीविनाइल क्लोराइड) की कीमतें साइक्लिकल बॉटम पर हैं तो इसमें अब तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बाजार पीवीसी की कीमतों में संभावित तेजी को कम करके आंक रहा है, जिससे पाइप बनाने वाली कंपनियों के लिए उम्मीद से बेहतर मार्जिन हासिल हो सकता है।
इन सबका पाइप बनाने वाली कंपनियों एस्ट्रल और सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर असर पड़ेगा। हालांकि यूबीएस ने एस्ट्रल की बैकवर्ड इंटीग्रेशन स्ट्रैटेजी के चलते मार्जिन में तेजी की उम्मीद पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और ₹1,800 का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जोकि मौजूदा लेवल से 25% से अधिक अपसाइड है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम इंडस्ट्रीज को सेल रेटिंग दी है क्योंकि हाई कैपिटल एक्सपेंडिचर, लगाई हुई पूंजी पर गिरते रिटर्न यानी कि घटते RoCE और नॉन-कोर बिजनेस में चुनौतियों की चिंता है। ब्रोकरेज फर्म ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस ₹3,500 पर फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से 18% से अधिक डाउनसाइड है।
एक साल में कैसी रही एस्ट्रल और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों की चाल?
पहले एस्ट्रल की बात करते हैं तो इसके शेयर पिछले साल 25 सितंबर 2024 को ₹2039.95 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 39.61% फिसलकर 13 मार्च 2025 को ₹1232.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब सुप्रीम इंडस्ट्रीज की बात करें तो इसके शेयर पिछले साल 20 सितंबर 2024 को ₹5611.00 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 46.18% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹3020.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।